लॉकडाउन के चलते एसएसपी ने अपील कर जारी किये दिशानिर्देश
🚨 *गाजियाबाद पुलिस*🚨
🩺 *कोरोना के विरुद्ध युद्ध*🩺
*लॉकडाउन के चलते एसएसपी ने अपील कर जारी किये दिशानिर्देश*
‼कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश भर में लॉक डाउन किया गया है ।जिसके चलते गाजियाबाद में भी पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है । इसी क्रम में आज *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपदवासियों से अपील* की गई है कि बेवजह लोग घर से बाहर ना निकलें । एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को भी यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी कॉलोनी के आसपास रेहड़ी, पटरी वाले सब्जियां, फल बेचते हुए दिखाई देते हैं तो उन्हें भगाया ना जाए ।बस यह ख्याल रखा जाए कि वह *आपस में जमघट बनाकर इकट्ठा ना हो*। इससे घर में बैठे लोगों को सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। यदि उन्हें सामान नहीं मिलेगा तो वह बाजार में जा कर सामान खरीदने जाएंगे और *जहां पर भीड़ इकट्ठा होने की संभावना रहती है और संक्रमण फैलने की आशंका* रहती है । जरूरी सामान को सप्लाई करने वालों को बिल्कुल न रोका जाए।
इसके अलावा टेलीफोन सेवा और इंटरनेट सेवा एवं मेडिकल से जुड़े लोगों को और मीडिया कर्मियों को आईकार्ड देखते हुए उन्हें ना रोका जाए। दूध पहुंचाने वाले लोगों को ना रोका जाए ।
किसी शख्स को कोई परेशानी होती है तो *हेल्पलाइन नंबर 9454403434* पर बात कर सकता है और अपनी समस्या बता सकता है। उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा ।
‼