लॉक डाउन के चलते घरोंसे बाहर न निकलने की अपील।
गाजियाबाद, भयंकर महामारी का पर्याय बन चुके कोरोनावायरस जनता को बचाने के लिए हापुड़ के पिपलिया गांव के बुद्धिजीवी लोगों ने ग्राम प्रधान हाजी मंदसौर के नेतृत्व में मोर्चा संभाल लिया है। और किसी को भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने की हिदायत देने के साथ-साथ सड़कों पर घूम घूम कर फालतू घूम रहे हैं लोगों को वापसी घरों की ओर खदेड़ रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शुरू की गई मुहिम से जनता और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली है क्योंकि अब लोग अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर आकर सड़कों चौपालों पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे और गांव कोरोनावायरस से सुरक्षित रहेगा। ग्राम प्रधान द्वारा की गई इस पहल का क्षेत्र की जनता द्वारा दिल खोलकर समर्थन किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इसी प्रकार की अपने अपने क्षेत्र में करनी चाहिए
क्योंकि पुलिस के दम पर कोरोनावायरस को फैलने से नहीं रोका जा सकता इसके लिए हम सबको मिलकर संघर्ष करना होगा।