कोविड-19 के खौफ का असर चार कांधो पर नहीं हाथ ठेले पर निकालनी पड़ी अर्थी।
मऊरानीपुर। झांसी , कोविड-19 को लेकर लोगों में किस तरह खौफ है। इसका उदाहरण झांसी के मऊरानीपुर में नजर आया। जहां चार कांधे न मिलने के कारण एक युवक अपने पिता के शव को हाथ ठेले पर ले जाने के लिए मजबूर हो गया।
झांसी जिले के मऊरानीपुर के मोहल्ला छिपयात में किराना व्यापारी नरेन्द मोदी के 80 वर्षीय पिता दीनदयाल रहते थे। दीनदयाल का अचानक निधन हो गया। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्हें चार कांधे भी नसीब नहीं हुए। अखिर में नरेन्द्र मोदी ने अपने पिता पार्थिव शरीर को हाथ ठेले पर रखा और शमसान घाट ले गये। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया है। हालांकि इस दौरान कई लोग इकट्ठा अवश्य रहे। लेकिन भीड़ में सेे किसी की हिम्ममत कंधा देने की नहीं हुई।