कोरोनावायरस का असर ऑल इंडिया रेडियो की उर्दू खबरें आज से बंद।
नई दिल्ली।कोरोनावायरस के असर का दायरा दिन प्रतिदिन। सरकार इस को फैलने से रोकने के लिए भरपूर भरसक प्रयास कर रही है। ऑल इंडिया रेडियो की विदेशी कार्यक्रमों को बंद किया जा चुका है। और अब इसी कड़ी में ऑल इंडिया रेडियो उर्दू खबरों को भी रोक दिया गया है। आज 26 मार्च 2020 से उर्दू की खबरें बंद रहेगी। इसके साथ-साथ राजधानी से प्रसारित होने वाली पंजाबी, कश्मीरी संस्कृति और आसामी भाषा में प्रसारित होने वाली खबरों को रोका जा रहा है।