कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए हम लोग सरकार के साथ सहयोग करें।
कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार और केंद्रीय सरकार ने जिस तत्परता और तेजी के साथ ठोस कदम उठाए हैं वह सराहनीय है। सभी लोगों को चाहिए कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करें। मेरा मानना है की कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए तभी हम कोरोना वायरस को अपने देश में फैलने से रोकने के साथ-साथ अपने आपको अपने परिवार को समाज को और देश को इसके शिकंजे से बचा सकते है।
मेरा सरकार विशेषकर पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि जनता से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए शालीनता और सभ्यता के साथ पेस आए और समझा कर उनसे सरकार के निर्देशों का पालन कराएं। जो लोग समझाने के बावजूद बी सरकार द्वारा निर्देशित आदेशों को मानने से इंकार करें उन सब के साथ नियमानुसार सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर पूर्ण वायरस को फैलने से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। सरकार द्वारा निर्धारित कानूनों का अनुपालन कराने के लिए अनावश्यक रूप से बल प्रयोग ना करें। क्योंकि हमारे पास बहुत सी ऐसी वीडियोज और फोटोग्राफ्स मौजूद है जिनमें पुलिस अनावश्यक रूप से बल प्रयोग कर कोरोना वायरस को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है जो सही नहीं है।