जर्मनी के एक राज्यमंत्री ने की आत्महत्या।
बर्लिन, एजेंसी। जर्मन मैं जर्मन राज्य के पर्यावरण मंत्री थॉमस सफर की लाश तेज गति पर चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षित रेलवे की पटरी के नजदीक मिली है। इसी राज्य में जर्मनी का आर्थिक केंद्र फ्रैंकफर्ट स्थित है। जर्मन अधिकारियों ने अंदेशा जाहिर क्या आएगी राज्य के पर्यावरण मंत्री थॉमस सफीर ने कोरोनावायरस से पैदा होने वाले वातावरण के चलते अपनी जान ले ली है। राज्य के मुख्यमंत्री फोलकर बोफिये के अनुसार फुल कर बोसिया बहुत हताश थे, एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कोरोनावायरस के कारण से बहुत परेशान थे कि जनता के विश्वास पर पूरा और खरा उतरना असंभव नजर।