*जनपद शाहजहांपुर शाहजहांपुर क्षेत्र के निगोही में प्रवीण कुमार वर्मा शिक्षक निगोही जिनका सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गयाl* *जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप*
अत्यंत दुःखद सूचना.....
प्रवीण कुमार वर्मा शिक्षक निगोही,(ज्येष्ठ भ्राता प्रदीप कुमार राजपूत)( राज्य पुरस्कार विजेता) का हार्ट अटैक से सोमवार शाम को निधन हो गया। वह 38 वर्ष के थे। देर रात उनका पार्थिव शरीर बरेली से निगोही पहुंचा। प्रवीण के पिता निगोही आदर्श इंटर कॉलेज के सेवा निवृत्त शिक्षक हैं। उनकी पत्नी प्रीति वर्मा विकास भवन कार्मिक हैं....
ईश्वर 2002 btc बैच के शिक्षक प्रवीण वर्मा की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारीजनों की असीम दुःख सहने की शक्ति दें!
ॐ शांति ॐ।।