जनपद शाहजहांपुर*प्रधान अतुल सिंह ने दो माह का मानदेय आपदा राहत कोष में दिया।जनपद शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ धर्म प्रताप सिंह
निगोही: परसौना खलील पुर निवासी युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक व जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने बाले प्रधान अतुल सिंह ने अपने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिये है।कि उनका दो माह का मानदेय तत्काल प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करें।
इसके आलवा उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से विनम्र निवेदन किया है।कि अपने घरों में रहें।बाहर न निकलें। 21 दिन आपकी और आपके परिवार की अ cfग्नि परीक्षा है।और सरकारी द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करें। घरों में ही रहें। इसी में आप सुरछित है।और आपका परिवार सुरक्षित है। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।