जनपद शाहजहांपुर जनता कर्फ्यू के बाद बाजार में लोगों की खरीदारी। जनपद शाहजहांपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार कश्यप
जनता कर्फ्यू के बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ी। इसमें खानपान व दवाएं आदि शामिल रहीं।
शाहजहांपुर जनता कर्फ्यू के बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ी। इसमें खानपान व दवाएं आदि शामिल रहीं।
जनता कर्फ्यू होने की वजह से बाजार बंद थी। सोमवार को खरीदारी करने के लिए बाजार में लोग पहुंचे। बहादुरगंज छोटी और सब्जी बड़ी मंडी में सब्जी की दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए। वहीं गल्ला मंडी और परचून की दुकान पर लोग खानपान का जरूरी दुकान खरीदते नजर आए। इसमें आटा, चावल, दाल आदि जैसी वस्तुएं शामिल हैं। ज्यादातर लोग खरीदारी करते नजर आए। यहीं हाल स्टेशन रोड पर मेडिकल स्टोर का था। वहां भी लोग जरूरत की दवाएं खरीदते नजर आए। अन्य सभी दुकानों में रोज की तरह ग्राहक आ रहे थे।