जनपद शाहजहांपुर बैरक में मिला हेड कांस्टेबल का शव।जनपद शाहजहांपुर से यूपी हेड जितेंद्र कुमार कश्यप
शाहजहांपुर: पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की बैरक में मौत हो गई। अधिकारियों ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के नडेला गांव निवासी श्रवण कुमार पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार शाम करीब आठ बजे खाना खाने के बाद अपने साथी अनिल कुमार के साथ बैरक में जाकर सो गए। सोमवार सुबह काफी देर तक बैरक से बाहर न आने पर अनिल कुमार जब उन्हें जगाने पहुंचे तो वह मृत पड़े थे। प्रतिसार निरीक्षक मुकेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वहीं, शाहजहांपुर पहुंचने के बाद विवेक व कमल ने मां व अन्य परिजनों को घटना की जानकारी दी। विवेक ने बताया कि पिता यहां डेढ़ साल से तैनात थे। हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना लग रही है। पंचनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
किरनल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार