हेलीकॉप्टर द्वारा लॉक डाउन की निगरानी।
गौतम बुध नगर, मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने रविवार को क्षेत्र का हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया, 1 घंटे तक चले हवाई संरक्षण के दौरान उन्होंने जनपद के हर हिस्से को करीब से देखा। नोएडा में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखकर स्तर पर खासतौर से निगरानी की जा रही है। पता चला है कि सर्वेक्षण के दौरान प्रशासन ने नोएडा में पूरी तरह से लोक डाउन पाया, नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक तमाम सड़के खाली नजर आईं लोग अपने घरों से नहीं निकले। वाहन भी सड़कों पर नजर नहीं आए। जिससे पता चलता है कि लोग अब जागरूक हो गए हैं और वे अब को रनों का कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह गंभीर है।