ईरान मैं कोरोना के इलाज के लिए जहरीला केमिकल पीने से 300 से ज्यादा की मौत।
नई दिल्ली, ईरान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 300 लोग जहरीला केमिकल पीने से मौत की गोद में सो गए। जबकि ढाई हजार से अधिक लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सामाजिक वेबसाइट पर टोटकों और अफवाहों का बाजार गर्म है। जिन पर लोग तस्दीक किए बिना बड़े पैमाने पर अमल कर रहे हैं। यह घटना इस बात का प्रमाण है, याद रहे इस घटना में सैकड़ों लोगों ने जहरीला केमिकल मीथानोल पीलिया। एक ईरानी चिकित्सक के अनुसार मेथनॉल केमिकल पीने की वजह से 300 से ज्यादा मौत हुई है। जबकि दूसरी तरफ पिछले दिनों टोटकों पर अमल करने की वजह से मरने वालों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। ईरानी डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जहरीला केमिकल पीने से 2000 सात सौ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इनमें से एक हजार की हालत बहुत ही चिंताजनक है। पता चला है कि केमिकल के पीने से कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। जिनमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है। याद रहे कोरोनावायरस के केंद्र वोहान में भी जहरीले केमिकल को कोरोनावायरस का इलाज समझकर पीने से 27 लोग मौत की गोद में समा गए थे।