दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी का बाजार गर्म।
गाजियाबाद, केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद गांव देहात और कस्बों के बाजारों में कालाबाजारी के समाचार बराबर मिल रहे हैं। डासना मसूरी कस्बे के कई लोगों ने बताया कि गलियों और बाजारों में मौजूद दुकानदार चीनी ₹50, मसूर की दाल डेड सो रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहें है। आपसे पहले मार्केट में 10 किलो आटे का जो कटा 260 मैं मिल रहा था वह अब साडे ₹300 तक में मिल रहा है, कहीं-कहीं तो आटे का यही कट्टा ₹400 के हिसाब से बेचे जाने के समाचार है। कालाबाजारी करने वाले इन दुकानदारों को प्रशासन या पुलिस का कोई खौफ नहीं है और धड़ल्ले के साथ कीमत से भी ढाई तीन गुना ज्यादा कीमत पर परचून की दुकान दार अपना सामान बेच रहे हैं।