देश में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या 1024 तक पहुंची, मृतकों की संख्या 27 और स्वास्थ्य लाभ पाने वालों की सूची में 96 लोग शामिल।
नई दिल्ली, कोरोनावायरस का आतंक दुनिया भर में तेजी के साथ पांव पसारता जा रहा है, जिसके चलते अब तक दुनिया में मरने वालों की संख्या 30000 का आंकड़ा पार कर चुकी है, इसके अलावा लगभग 6:30 लाख लोग कोरोनावायरस से पीड़ित है, अकेले इटली में अब तक 10,000 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हिंदुस्तान में भी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 1 सप्ताह में बढ़कर 3 गुना हो गई है, अब तक 1024 लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है। वही देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 96 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इतवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं, इस प्रकार राजधानी में अब तक कोरोनावायरस से 72 लोग प्रभावित हो चुके हैं।