भूखे और परेशान लोगों की सहायता के लिए बढ़ रहे हैं हर तरफ से हाथ।


नई दिल्ली।कोरोना वायरस के कारण बेरोजगार हो चुके हजारों लोगों के लिए सरकारी स्तर पर तो विभिन्न प्रकार से कोशिश की जा रही है साथ ही सामाजिक स्तर पर भी अनेक सामाजिक संगठनों के लोग और व्यक्तिगत तौर पर काम करने वाले समाजसेवियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के जवान परेशान हाल लोगों की सहायता के लिए उनको भूख और प्यास से बचाने के लिए आगे आ रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में राजस्थान बिहार यूपी हरियाणा पंजाब छत्तीसगढ़ राजस्थान उत्तराखंड आदि राज्यों से हजारों की तादाद में लोग काम करने के लिए 2 जून की रोटी जुटाने के लिए दिल्ली आते हैं। लोगों में कोरोनावायरस से बचने के लिए दूरी बनाए रखने के लिए अब सरकारी स्कूलों में भी 500के आसपास लोगों के खाने की व्यवस्था कर दी है। जो एक प्रसेंस दिए कदम है। इधर दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली पुलिस ने दो कदम आगे बढ़ाते हुए जगह-जगह लोगों में खाना, दूध और विभिन्न प्रकार की खाने की चीजें इनके बीच पहुंचकर बांटना शुरू कर दी है। सरिता विहार कालिंदी कुंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालिंदी बाईपास के रास्ते अपने घरों को पैदल जाने वालों के बीच पूड़ी सब्जी और पानी आदि  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान बांट रहे हैं। इसके अलावा सड़क पर सोने वाले बेघरों को भी खाने की चीजें दिल्ली पुलिस की ओर से बांटी जा रही है। शुक्रवार के दिन नजफगढ़, खयाला बॉर्डर क्षेत्र, और कालिंदी कुंज आदि क्षेत्रों में पूड़ी सब्जी दूध आदि दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से बटे गए। इन सब के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर कुछ ऐसे हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें ओखला से शारिक हुसेन,नदीम खान, परवेज आलम, निजामुद्दीन बस्ती से शेख़ जीलानी, जाफराबाद केअनीस इत्यादि लोगों के साथ साथ अनेकों गैर मुस्लिम लोग भी शामिल है। इन सभी के काम करने का अपना अपना तरीका है। जिनमें कुछ लोग तो रास्ते पर बैठे लोगों में खाना बांट रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे लोगों को तलाश तलाश कर खाना खिला रहे हैं या इनके घरों तक पका हुआ खाना और राशन का सामान आदि पहुंचा रहे हैं।
बस्ती निजामुद्दीन के नौजवान खुद ही कर रहे हैं इलाके को सेनीटाइज।
बस्ती निजामुद्दीन मैं रहने वाले पीर जिलानी और अनेक क्षेत्र के लोग कोरोनावायरस से बचाने के लिए लोगों को जागृत करने में जुटे हैं। इसके साथ-साथ कुछ लोग क्षेत्र में सेंटाईज करने में लगे हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर इनका कहना है कि हर काम सरकार के ऊपर छोड़ने के बजाय जनता को भी खुद-ब-खुद अपने द्वारा किया जाना चाहिए। किसी भी प्रकार से सरकार के ऊपर निर्भर रहना न्याय संगत नहीं। जहां तक संभव हो सके हर आदमी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करते हुए इनको निभाना चाहिए।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत