15 दिनों से पहले रसोई गैस की बुकिंग नहीं हो सकेगी।
नई दिल्ली, देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने कोरोना वायरस के चलते लोगों से पैनिक बुकिंग नहीं नहीं करने की अपील की है। और कहां है कि 15 दिनों के अंतराल पर ही रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकती है। इंडियन आयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने एक वीडियो द्वारा आश्वस्त कराया है कि देश में रसोई गैस की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पेड़ पूरे देश में रसोई गैस की सप्लाई जा रही है, रसोई गैस और डीजल की कोई किल्लत नहीं है।
ं