योजनाओं का लाभ जरूर दिलाएं पात्रों को - डीएम ॥ असगर अली फैजी
योजनाओं का लाभ जरूर दिलाएं पात्रों को - डीएम ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में मंगलवार को तहसील परिसर में एसबीआइ कृषि शाखा व डुमरियागंज मुख्य शाखा व कृषि विकास शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण डीएम दीपक मीणा ने भी किया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर पात्र तक पहुंचे इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, रुपया कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी किसानों को दी गई। किसानों से केसीसी के आवेदन भी लिए गए। किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के लाभ के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। जरूरत है कि कृषक बंधु अपने निकटतम बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन करें। पीडी संत कुमार, एसबीआई मुख्य शाखा डुमरियागंज प्रबंधक राकेश कुमार भास्कर, कृषि शाखा प्रबंधक के मनोज तिवारी, आंचलिक कार्यालय गोरखपुर शरद प्रसाद, कैलाश, अजीत बरनवाल, विकास चौधरी, अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।