विद्यावती वर्मा ने 73वोटों से सुनीता यादव को हराया॥ असगर अली फैजी
विद्यावती वर्मा ने 73वोटों से सुनीता यादव को हराया॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के 79 नंबर क्षेत्र पंचायत की सीट पर हुए उपचुनाव का निर्णय बुधवार को सामने आ गया। जिसमें आमने-सामने की टक्कर में विद्यावती वर्मा ने सुनीता यादव को 73 मतों से शिकस्त देकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी।इस सीट पर तीन फरवरी को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 740 मत पड़े थे। पांच फरवरी को हुई मतगणना में विद्यावती को 396 व सुनीता को 323 मत मिले जबकि 21 मत अवैध पाए गए। आरओ चन्द्रप्रकाश सिंह व एआरओ राजीव लोचन पाठक ने विजेता को प्रमाण पत्र सौंपा।इससे पूर्व बेवां मुस्तहकम में प्रधान पद हेतु हुए उपचुनाव में सफिया बेगम पत्नी अखलाक हुसैन निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। एसडीएम त्रिभुवन, सीओ एमएस देव, बीडीओ रामदेव भारती, एडीओ पंचायत लाले, एडीओ आइएसबी खुर्शीद समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में डटी रही।