सोने के जेवरात व नकद के साथ दो गिरफ्तार ॥ असगर अली फैजी
सोने के जेवरात व नकद के साथ दो गिरफ्तार ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के एसएसबी जवानों ने शनिवार को ककरहवा बार्डर के पास सोने के जेवरात व नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम नेपाल निवासी फारुक व हसन मुहम्मद है।एसएसबी की टीम पिलर संख्या 544 के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक बाइक को रोका। बाइक में नेपाल का रजिस्ट्रेशन नंबर था। जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को चेक किया तो सोने के जेवरात व 50 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में दोनों जेवर व रुपये के विषय मे कोई कागजात नहीं पेश कर सके। कमांडेंट एसएसबी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।