सोई गैस व बिजली सहित अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी
रसोई गैस व बिजली सहित अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में रसोई गैस, बिजली और पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ और जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम उमेश चंद्र को 12सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और दामों में बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं की जेब ढीली हुई है। सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चा पर फेल हो गई है। विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। रसोई गैस, बिजली, डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है। इससे आम जनता की कमर टूटने लगी है। किसानों को खाद व बीज नहीं मिल रहा है। जनता त्रस्त है। बेसहारा पशु से किसान परेशान हो गए हैं। वह फसल बचाने के लिए पूरी रात जाग कर बिता रहे हें। बेरोजगार नौजवानों से झूठा वादा किया जा रहा। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीण सड़कें ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार का ध्यान इन समस्याओं पर नहीं है। आंदोलन में पूर्व विधायक लालजी यादव, जोखन प्रसाद चौधरी, जोखन प्रसाद चौधरी, डा. धीरेंद्र यादव, सोनू यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अमोल मेकरानी, कृषनाथ यादव, विजय यादव, राजू चौधरी, मनोज साहनी, शुभांगी द्विवेदी, भारत, रियाज अहमद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।