शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद भी गांव में नालियां कूड़े से जाम हैंl*ब्यूरो चीफ जनपद शाहजहांपुर से धर्म प्रताप सिंह की रिपोर्ट
*जनपद शाहजहांपुर,,*
*शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद भी गांव में नालियां कूड़े से जाम हैंl*ब्यूरो चीफ जनपद शाहजहांपुर से धर्म प्रताप सिंह की रिपोर्ट
पानी का निकास सही नहीं हो पा रहा है l में ग्राम प्रधान की इसमें बहुत बड़े लापरवाही दिखाई देने के कारण गांव में सफाई कर्मी वासरा सफाई कर्मचारियों को भी कोई भी मतलब नहीं हैl और ना ही कोई इस पर कार्रवाई की जा रही हैl कई बार ब्लाक प्रमुख जी से कहने के बावजूद भी महीने में दो बार आता है lसफाई करने को गांव के व्यक्तियों ने ग्राम प्रधान श्री बृजेंद्र वर्मा जी से कई बार कहने पर भी उन्होंने नजरअंदाज करते हुएl गांव के नालियों में कूड़े से भरी हुई है lमोदी जी कहते हैंl स्वच्छता अभियान चलाएंगे मगर नीचे के अधिकारी लोग कहते हैं स्वच्छता अभियान चलेगा मगर स्वच्छता नहीं चलेगी l