राजस्व को हानि पहुंचा रहा शराब तस्कर गिरफ्तार
राजस्व को हानि पहुंचा रहा शराब तस्कर गिरफ्तार
मसूरी। पुलिस ने अवैध शराब की दो पेटियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर क्षेत्र में अरुणाचल मार्का क्रेजी रोमियो व्हिस्की का अवैध व्यापार किया करता था। एसएचओ मसूरी नरेश कुमार सिंह ने बताया आरोपी ग्राम इकला निवासी राजू ग्राम पूठी कुड़िया गढ़ी मार्ग पर तस्करी करके अवैध शराब बेचने जा रहा था। तभी पुलिस ने मौके पर धर दबोचा। आरोपी शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री कर के सरकार के राजस्व को हानि पहुंचा रहा था।