पलक झपकते ही खोल देते हैं वाहनों की बैट्री॥ असगर अली फैजी
पलक झपकते ही खोल देते हैं वाहनों की बैट्री॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर खड़े वाहनों की बैट्री और स्टेपनी चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुरानी नौगढ़ चौकी की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम झंडेनगर के पास से पकड़ा। इनके पास से चोरी की छोटी बड़ी बैट्री, वाहन के स्टेपनी और नकदी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।एसपी ने बताया कि वाहन से बैट्री चोरी के मामले को लेकर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था। इसी बीच पुरानी नौगढ़ चौकी इंजार्च राजेश कुमार शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली कि बैट्री चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य चोरी के माल के साथ क्षेत्र के झंडेनगर स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पास मौजूद हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसओजी टीम को जानकारी दी गई। संयुक्त टीम बताए हुए स्थान पर पहुंची। इसबीच चार संदिग्ध दिखे। जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ा तो उनके कब्जे से चार बड़ी बैट्री, चार छोटी बैट्री, तीन स्टेपनी, 1960 रुपये नकदी बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों की पहचान चंदन यादव , गुलफाम अहमद, अमर सिंह उर्फ छोटू , आरिफ खां उर्फ गब्बर शोएब के रूप में की गई। पूछताछ में इन्होंने बताया कि खड़े वाहनों से बैट्री खोल लेते हैं। इसके बाद उसे बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में पुरानी नौगढ़ राजेश कुमार शुक्ल, एसओजी प्रभारी पंकज कुमार पांडेय, आरक्षी अवनीश सिंह, प्रमोद दूबे, पवन कुमार तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, अखिलेश यादव, विवेक मिश्रा, धर्मेंद्र राय शामिल रहे।