पांच लाख खर्च के बाद भी बन्दर हैं बेखौफ ॥ असगर अली फैजी 

पांच लाख खर्च के बाद भी बन्दर हैं बेखौफ ॥



असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर वन विभाग ने बंदरों के पकड़ने पर पांच लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन अभी तक इनसे मुक्ति नहीं मिल पायी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सब्जी मंडी और तेतरी बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर बंदरों का उत्पात देखा जा रहा है। डाल पर ही नहीं बिजली के तार पर भी बंदर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। ये बंदर पलक झपकते ही छतों से सामान भी गायब कर देते हैं। लोगों के कपड़े भी सुरक्षित नहीं रह पाते।वन विभाग के अभियान और दावे खोखले साबित हुए हैं। एक बंदर पकड़ने के लिए पंद्रह सौ रुपये खर्च आता है। विभाग का दावा है कि शहर सहित विभिन्न स्थानों से पकड़े गए 443 बंदरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ भी दिया गया। इन्हें पकड़वाने में वन विभाग डेढ़ लाख कर्ज भी हो गया है। रात के अंधेरे में इन्हें पकड़ा भी गया। जंगलों में छोड़ भी दिया गया। लेकिन इनकी संख्या में कहीं कमी नहीं दिख रही है। एसडीओ वन पीके त्रिपाठी ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए पांच लाख रुपये मिले थे। खर्च हो गए। डेढ़ लाख रुपये कर्ज भी हो गया है। शासन को पांच लाख रुपये की डिमांड भेजी गई है। जैसे ही बजट आता है, फिर बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स