पांच करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी ॥ असगर अली फैजी 

पांच करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी ॥


असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर जिले की महत्वपूर्ण शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च होने हैं। डिप्टी डायरेक्टर स्तर से मंजूरी मिलने के बाद चार करोड़ रुपये भी अवमुक्त हो गए हैं। राष्ट्रीय कृषि विभाग का दफ्तर खुलेगा तो किसानों को फसलों की ग्रेडिग की सुविधा भी मिलेगी। जिले की किसी भी मंडी में यह सुविधा नहीं है। डुमरियागंज तहसील की यह मंडी इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह चार ब्लाक के किसानों को सरकारी रेट पर उपज बेचने की सुविधा उपलब्ध कराती है। अब तक मूल्य निर्धारण की व्यवस्था मंडी के पंजीकृत व्यापारियों के हाथ में रहती थी। व्यापारी उपज की गुणवत्ता के बहाने किसानों को अपने हिसाब से रेट बताते थे। स्मार्ट मंडी बनने व राष्ट्रीय कृषि बाजार का दफ्तर खुलने से किसानों को उपज का वही मूल्य मिल सकेगा जो देश की अन्य प्रमुख मंडियों में मिलता है। किसानों के उपज की निशुल्क ग्रेडिग भी होगी, जिससे यह पता चल सकेगा की उसकी गुणवत्ता क्या है। राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य क्या होगा। व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें उपज खरीदने से पहले ग्रेडिग के लिए अन्य जिले की मंडियों तक नहीं दौड़ना पड़ेगा। मंडी सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की यह इकलौती स्मार्ट मंडी बनेगी, काम प्रारंभ हो गया है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स