मसूरी। बड़ी लाइन पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण कुशलिया बिजलीघर से शनिवार को दिन के समय संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
मसूरी। बड़ी लाइन पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण कुशलिया बिजलीघर से शनिवार को दिन के समय संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
कुशलिया बिजली घर की विद्युत सप्लाई शनिवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत एसडीओ मनोज कुमार का कहना है कि शनिवार को बड़ी लाइन में मरम्मत का कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि आकाश नगर, ननका गढ़ी, मटियाला, मयूर विहार, रसूलपुर सिकरोड़ा, आकाश विहार, कल्लुगढ़ी, कुशलिया, बसंत गढ़ी, बब्बल गढ़ी, कनौजा तथा कुर्सी में ग्रामीण विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। मनोज कुमार ने आशा व्यक्त की है कि दैनिक रोस्टर के अनुसार शाम 6 बजे के बाद सप्लाई जारी कर दी जाएगी।