मार्ग उच्चारण होने के बाद भी समस्या बरकरार॥ असगर अली फैजी 

मार्ग उच्चारण होने के बाद भी समस्या बरकरार॥



असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में नवनिर्मित बेवां- भड़रिया मार्ग का उच्चीकरण किया गया, लेकिन कस्बे वाले क्षेत्रों में दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं किया गया। इससे हल्की सी बारिश में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश से बरसात का पानी घरों में घुस गया है। उदाहरण स्वरूप भड़रिया में घरों के सामने जलजमाव से तालाब जैसा मंजर दिखाई दे रहा है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन दिनों बेवां से भड़रिया तक करोड़ों रुपये की लागत से उच्चीकरण कर सड़क बनाई जा रही है, लेकिन इस 11 किमी की सड़क पर कहीं भी कस्बे वाले क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं किया गया। जिससे बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। उमेश जयसवाल और फूलचंद ने बताया कि सड़क ऊंचा होने के कारण बरसात का पानी इकट्ठा होकर सड़क से पूरब के घरों में घुसने लगा। वहीं लक्की गुप्ता व सगीर अहमद का कहना है कि अगर ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे नालियों का निर्माण कराया गया होता तो यह जलजमाव की समस्या उत्पन्न ही नहीं होती। इकबाल अहमद, अब्दुल्लाह, संतोष, औरंगजेब रामनिवास, विजय, आदि ने विभागीय अधिकारियों से जल निकासी की समस्या के समाधान की मांग की है। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए बजट मिला था। सो सड़क का काम हुआ। अब नाली का बजट आने पर नाली का काम करा दिया जाएगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स