माननीय विधायक रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासो से मिलीे पुल निर्माण की सौगात**जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप a.m.e न्यूज
***माननीय विधायक रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासो से मिलीे पुल निर्माण की सौगात**जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप a.m.e न्यूज
--- रंग लायी भाजपा विधायक की मेहनत, जल्द बनेगा बरैंचा-रतूली के मध्य कैमुआ नाला पर पुल
--- भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
निगोही(शाहजहांपुर) तिलहर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तिलहर विधानसभा क्षेत्र में बरैंचा-रतूली के मध्य कैमुआ नाला के पुल निर्माण कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लगभग 30 मीटर की लंबाई में 2 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य होना है। कई सालो से दर्जनभर से अधिक ग्रामों के लोगो को अब दलदल भरे रास्ते से गुजरने की मुश्किले अब दूर होगी। इस कैमुआ नाला पर सेतु के बनने से सैकड़ों गांवों का फायदा होगा और तहसील मुख्यालय जाने बाले लोगो को रोजाना निकलने का रास्ता सुलभ होगा ही साथ ही रोजाना होने वाली गम्भीर दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी।
क्षेत्रीय लोगों ने माननीय विधायक जी के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की है।तिलहर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण