लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥ असगर अली फैजी
लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के भनवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कठौतिया में बना प्रसव केंद्र केवल दिखावा बना हुआ है। लाखों रुपये खर्च करके भवन तो बना दिया गया है, परंतु इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इससे महिलाओं समेत बच्चों को केंद्र से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की सेवा जैसे-तैसे चल रही है।गांव में प्रसव केंद्र का निर्माण हुआ तो उम्मीद बनी कि महिलाओं की चिकित्सीय सुविधा बेहतर हो जाएगी। प्रसव आसानी से होगा, तो टीकाकरण की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से मिलेगी। परंतु निर्माण के बाद से भवन उपेक्षित है। किसी जिम्मेदार का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। नतीजा यह है कि भवन में कबाड़ आदि सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। दरवाजे टूट रहे हैं, तो फर्श की स्थिति बदहाल हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बीना, शिखा, लक्ष्मी, नाजमा, शहनाज खातून, नसीमा बेगम आदि का कहना है कि यदि भवन की स्थिति सुधारकर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाए तो स्वास्थ सेवाएं आसान हो जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने कहा कि प्रसव केंद्र संचालित कराने के लिए लिखा-पढ़ी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका संचालन प्रारंभ हो जाएगा।