लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥ असगर अली फैजी 

लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥


असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के भनवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कठौतिया में बना प्रसव केंद्र केवल दिखावा बना हुआ है। लाखों रुपये खर्च करके भवन तो बना दिया गया है, परंतु इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इससे महिलाओं समेत बच्चों को केंद्र से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की सेवा जैसे-तैसे चल रही है।गांव में प्रसव केंद्र का निर्माण हुआ तो उम्मीद बनी कि महिलाओं की चिकित्सीय सुविधा बेहतर हो जाएगी। प्रसव आसानी से होगा, तो टीकाकरण की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से मिलेगी। परंतु निर्माण के बाद से भवन उपेक्षित है। किसी जिम्मेदार का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। नतीजा यह है कि भवन में कबाड़ आदि सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। दरवाजे टूट रहे हैं, तो फर्श की स्थिति बदहाल हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बीना, शिखा, लक्ष्मी, नाजमा, शहनाज खातून, नसीमा बेगम आदि का कहना है कि यदि भवन की स्थिति सुधारकर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाए तो स्वास्थ सेवाएं आसान हो जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने कहा कि प्रसव केंद्र संचालित कराने के लिए लिखा-पढ़ी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसका संचालन प्रारंभ हो जाएगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स