कूड़ाघर बना राजकीय पशु अस्पताल ॥ असगर अली फैजी
कूड़ाघर बना राजकीय पशु अस्पताल ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खण्ड खेसरहा स्थित राजकीय पशु अस्पताल में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मार्ग से लेकर पूरा परिसर कूड़ाघर लगता है। शुरू हो रही गर्मी से ही यह महामारी को दावत देगा पर जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। कस्बे के बीच स्थित इस अस्पताल में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक में लोगों के घरों से निकला कूड़ा इसे कूड़ा घर समझ कर फेंका जाता है । जगह-जगह पालीथीन एवं प्लास्टिक की बोतल बिखरी हुई है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर गेट भी नहीं है और जगह -जगह बाउंड्री भी टूटी हुई है। जिससे बे रोक - टोक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं । यहां तैनात चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार चौधरी व फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कुमार आंख बंद किए बैठे रहते हैं। इनका कहना कि किसी को मना करने पर लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं । और यहां कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी तैनात नहीं है। जिसके कारण परिसर की सफाई नहीं हो पा रही है ।