एक ऐसा भी अस्पताल जहाँ फार्मासिस्ट आते हैं न डाक्टर ॥ असगर अली फैजी
एक ऐसा भी अस्पताल जहाँ फार्मासिस्ट आते हैं न डाक्टर ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर स्वास्थ्य के प्रति सरकार पूरी तरह उदासीन ही है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के खेसरहा विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया चिकित्सक व फार्मासिस्ट की मनमानी बयां कर रहा । दोनों अक्सर नदारद ही रहते हैं । व्यवस्था में भी यह अस्पताल पूरी तरह कंगाल है।बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वार्ड ब्वॉय एजाज अहमद अस्पताल पर तो मौजूद रहे पर चिकित्सक संदीप राय तथा फार्मासिस्ट मनोज कुमार श्रीवास्तव नहीं दिखे । बारह बजे तक मरीज चिकित्सक की इंतजारी कर वापस लौट गए । वार्ड बॉय ने बताया की फार्मासिस्ट मनोज श्रीवास्तव दवा लेने जिला अस्पताल गये हैं। परिसर में गंदगी का बोलबाला है। साफ सफाई करने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं है। अस्पताल परिसर के चारो तरफ झाड़ियां उगी हुई हैं। पेयजल हेतु एक नल तक यहां नहीं है । लगी पानी की टंकी का हाथी दांत साबित हो रही । पानी के अभाव में बना शौचालय भी निष्प्रयोज्य है । बिजली के उपकरण तो लगे हैं पर कनेक्शन नहीं मिला है । टेबल पर कुछ दवाओं को रख मरीजों को वार्ड ब्वाय वितरित कर रहे थे ।