ईंट भट्टे पर बंधक बने 10 मजदूरों को एसडीएम ने छुड़ाया ॥ असगर अली फैजी

ईंट भट्टे पर बंधक बने 10 मजदूरों को एसडीएम ने छुड़ाया ॥


असगर अली फैजी 
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में मंगलवार को एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ने पुलिस बल के साथ एक ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर वहां बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराया। एसडीएम ने बताया कि भट्ठा मालिक बदायूं से बहला-फुसलाकर 10 मजदूरों को लाया था। बंधक बनाकर काम करा रहा था उन्हें मजदूरी भी नहीं दे रहा था। पुलिस ने भट्ठा मालिक के पुत्र व मुंशी को हिरासत में ले लिया।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि बनकसिया ईंट भट्ठा पर 10 मजदूर बंधक बनाकर रखे गए हैं। मालिक उनसे काम तो ले रहा है पर मजदूरी नहीं दे रहा है। प्रशासन ने सूचना की पुष्टि के लिए अपने स्तर से कुछ लोगों को लगाया तो जानकारी हुई कि बंधक बनाकर रखे गए सभी मजदूर बदायूं जिला के हैं। उन्हें बहला-फुसला कर लाने के बाद काम लिया जा रहा है पर मजदूरी नहीं दी जा रही है। एसडीएम व सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर उन्हें मजदूर मिल गए। मजदूरों से पूछताछ के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस सभी मजदूरों को मुक्त कराते हुए उन्हें लेकर थाने पर चली आई। मौके पर मिले ईंट भट्ठा मालिक के पुत्र व मुंशी को हिरासत में लेकर थाने पर आ गई। एसडीएम ने कहा कि बंधुआ मजदूरी अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका अभियान जारी रहेगा। कहीं पर अगर बंधुआ मजदूर पाए गए तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स