दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥ असगर अली फैजी
दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने खर्च से अधिक आए बजट दो करोड़ दस लाख को वापस कर दिया है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।सहायता प्राप्त अरबी, फारसी मदरसों के कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 में वेतन आदि के भुगतान के लिए यह बजट मिले थे। विभाग के पास इस मद में फरवरी माह तक धन खर्च करने के बाद एक करोड़ साठ लाख रूपया शेष बच रहा है। जिसे शासन को समर्पित करने के लिए कार्रवाई की गई है। इसी तरह से मदरसा मिनी आईटीआई योजना के अन्तर्गत अनुदेशकों, कार्मिकों के वेतन भुगतान आदि के लिए आए बजट में 50 लाख रूपया अतिरिक्त हो गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने बताया कि 11 फरवरी को मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अतिरिक्त बजट को वापस करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में कार्रवाई कर दी गई है। शासन को पत्र लिखकर धन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।