बिजली विभाग के विजिलेंस टीम ने तीन घरों पर मारा छापा ॥ असगर अली फैजी 

बिजली विभाग के विजिलेंस टीम ने तीन घरों पर मारा छापा ॥


असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के बढ़नी क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम ने बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र में अचानक पहुंचकर तीन घरों पर छापा मारा। घरेलू कनेक्शन में कॉमर्शियल कनेक्शन मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ ढेबरुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कइयों का दो किलोवाट से बढ़ाकर चार, छह और आठ किलोवाट का कनेक्शन दिया गया। छापेमारी के बाद से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। 
ढेबरुआ एसओ ने बताया कि नगर निवासी शिवम उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, इफ्तिखार अहमद के घरों में घरेलू कनेक्शन की जगह कॉमर्शियल कनेक्शन का उपयोग किया जा रहा था। मामले की शिकायत विजिलेंस टीम को मिली थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस के इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह ने टीम के साथ छापा मारा तो मामला सही पाया गया। इसके आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि बढ़नी नगर के तीन ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करवाया गया है, जो घरेलू कनेक्शन लेकर तीन फेज डबल केबल से घरों में चार-चार ऐसी, गीजर, कूलर, हीटर आदि चला रहे थे। छापामारी में रंगेहाथों पकड़ा गया है। वहीं नगर के दर्जनों लोगों का दो किलोवाट कनेक्शन से चार, छह, आठ किलोवाट कनेक्शन कराया गया है। इस दौरान बिजली विभाग के जेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स