बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा, घर में छाया मातम॥ असगर अली फैजी
बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा, घर में छाया मातम॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा थानान्तर्गत ग्राम पतिला में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से रविवार को पूरे गांव में सन्नाटा छाया रहा। जबकि मृतक के घर मातम बरपा था। इंतजार था तो पोस्टमार्टम के बाद शव के आने का। जिस वक्त सिलेंडर फटा दोनों बच्चे थोड़ी दूरी पर खेल रहे थे। परंतु मौत ने उन्हें अपनी आगोश में सुला लिया। परिवार के लिए इस दर्दनाक हादसे को सह पाना बडा़ मुश्किल हो रहा है। बालेश्वर चौधरी का परिवार संयुक्त रूप से रहता है। गीजर चलाने के लिए गैस सिलेंडर लगा था, जो शनिवार को दोपहर में फट गया। धमाका इतना तेज था, कि दो तरफ की दीवारें धराशाई हो गई। ईंट इस तरह उड़ी कि पास में खेल रहे उसी परिवार के अमित चौधरी का तीन वर्ष बेटा हर्ष व बगल की 10 वर्षीय प्रीति पुत्री राम अवतार चपेट में आ गए। जबकि बालेश्वर चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी इटवा भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देख रेफर किया गया। हर्ष व प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गई। और बालेश्वर को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। दोनों बच्चों की मौत की खबर घर पर आई तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था, क्योंकि अभी दोपहर में तो यह बच्चे खेल रहे थे। हर्ष अपने मां-बाप का दूसरा बेटा था, इससे बड़ा हार्दिक 6 वर्ष का है। जबकि प्रीति एक भाई व तीन बहनों के बीच दूसरे नंबर पर थी। दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।