अपर पुलिस अधीक्षक ने किया चिल्हिया थाने का निरीक्षण ॥ असगर अली फैजी
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया चिल्हिया थाने का निरीक्षण ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बुधवार को चिल्हिया थाना का निरीक्षण किया। साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। सभी प्रपत्रों की गहनता से जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने के निरीक्षण में मालखाना, शस्त्रागार, लाकअप, मेस को देखा। कार्यालय में रखे प्रपत्रों को करीने से रखने के लिए कहा। बैरक, शौचालय व स्नानागार की जांच की। अभिलेखों की जांच की। संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, भूमि व मालखाना रजिस्टर को देखा। अपूर्ण अभिलेखों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों का जल्द अनावरण करने के लिए कहा। रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिग, बैंक चेकिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। एसओ चिल्हिया सभाशंकर यादव, एसआई नंदू गौड़ आदि मौजूद रहे।