अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन*                       

*अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन*


                      
*अनूपपुर* शहर के मध्य स्टेशन के नजदीक एवं राम जानकी मंदिर एवं मस्जिद के 100 मीटर के अंतराल में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता को शहर में अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय, अशोक सिंह सहित काफी लोगों ने ज्ञापन सौंपकर उल्लेख किया कि शहर के व्यस्ततम तिराहा पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता स्थित है। यहां पर ट्रैफिक अत्यधिक रहता है साथ ही सब्जी मंडी यहीं से लगी हुई है।‌ जहां पर महिलाएं बच्चे सामान लेने जाते हैं और वहीं पर शराबी शराब लेकर उसे पी लेते हैं और गाली गलौज झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिससे आने जाने वाले सभी को काफी परेशानी होती है। गौरतलब हो कि शासन के निर्देशों के अनुरूप आबकारी की भूमि पर या भवन पर ठेके की शराब दुकानें संचालित नहीं होंगी। किंतु वर्तमान में आबकारी की भूमि व भवन पर ही ठेके की अंग्रेजी शराब दुकान संचालित हो रही है। जो नियमता गलत है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल यहां से ठेके की शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाए। जिससे शहर के महिला बच्चे सुरक्षित रह सकें अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स