आयशा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन

आयशा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
गाजियाबाद। संवाद सहयोगी। दिल्ली लखनऊ राजमार्ग नाइन एच रोड स्थित आयशा पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर स्कूल के बच्चे बच्चियों ने अपनी काबिलियत और होनर का नज़्म, नात, ग़ज़ल, गीत, और लघु नाटक नाटकों के जरिए शानदार अंदाज में प्रदर्शन कर पंडाल में मौजूद हजारों दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कोतवाली मसूरी के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि और अनेकता में एकता के प्रधान संपादक एवं ए एम ई लाइव न्यूज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में इन्होंने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इन्हें अपना आशीर्वाद और मुबारकबाद दी।
अनेकता में एकता के संपादक एवं ए एम ई लाइव न्यूज़ के ग्रुप चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली विशिष्ट अतिथि को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके लिए स्कूल की प्रबंध समिति की ओर से स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर समसुद्दीन के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्रबंध समिति को धन्यवाद देते हुए अपनी तरफ से स्कूल की सराहनीय प्रगति और बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए मुबारकबाद देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।और भविष्य में अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
    इस अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, वाद विवाद प्रतियोगिता, लघु नाटिका के माध्यम से छात्रों ने शिक्षित बनकर देश और समाज सेवा करने के लिए आह्वान किया। छात्रों ने एक ओर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जहाँ अभिभावकों को  प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर आगंतुकों को अपने कलात्मक परिचय से भी अवगत कराया। मंतशा राजपूत, इब्राहिमा, अरमान रिहान, मेहविश असलम, रचना, रजिया, लुबना, अलविरा, आलिया, सना, मुस्कान, तथा काफिया आदि को भी स्कूल की ओर से प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के डायरेक्टर शमसुद्दीन चौधरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वार्षिक कीड़ा उत्सव कार्यक्रम  का संचालन तीन दिन जारी रहेगा। इस अवसर पर मौलाना अबू बकर, फुरकान, हसन , विवेक, नईम, रानी, प्रिया तथा अनिल कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स