आशा कर्मियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी
आशा कर्मियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में विभागीय उदासीनता के चलते न तो जननी सुरक्षा के लाभार्थियों को पैसा नहीं मिल रहा है और न ही आशा कार्यकर्ताओं को। तीन महीने से आशा कर्मियों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिल रही है, लेकिन उनसे काम हर तरह का लिया जा रहा है। परेशान आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए सीएमओ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अप्रैल महीने से ही जननी सुरक्षा योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है। सीएचसी अधीक्षक बेवां आशा कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहे हैं। तीन माह से उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है, जिसके चलते परिवार का खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर समय से मानदेय नहीं मिला तो पल्स पोलियो अभियान का विरोध किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। सीमा, चंद्रावती, रीना पाठक, रेनू चौबे, नीलू, मीरा शुक्ला, अंबेश्वरी, सावित्री, निशा, राजकुमारी, सावित्री, कुमकुम, अनीता, पूनम, ममता, प्रभावती, सुमन, माधुरी सहित अन्य मौजूद रहे।