आम के पेड़ से लटकती मिली 24 वर्षीय युवक की लाश ॥ असगर अली फैजी
आम के पेड़ से लटकती मिली 24 वर्षीय युवक की लाश ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम पचमोहनी स्थित एक बाग में आम की डाल से लटकती 24 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम पिटू यादव पुत्र रामनरायण यादव है, वे इसी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना शनिवार सुबह साढे़ दस बजे की बताई जाती है ।परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। गोरखपुर से उनकी दवा चल रही थी। सुबह नौ बजे घर से चाय पीकर वे निकले थे। कड़जहा पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर स्थित आल्हा मुंशी के बाग में आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के फंदे से झूलता मिला। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। थानाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।