संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुल का रेलिंग ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
पुल का रेलिंग ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ क्षेत्र के मरसतवा गांव के दक्षिण तरफ से सेखुई ताज जाने वाली सड़क के मध्य वर्षो पुराने बने पुल का रेलिग कई माह से टूटी हुई है। राहगीरों को इससे असुविधा झेलनी पड़ती है। रात के समय में अनजान राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।करीब पंद्रह वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा मरसतवा से सेखुई ताज तक सड़क का निर्माण कराया गया था। बाद में उक्त पुल का निर्माण भी हुआ। पहले केवल खड़न्जे की सड़क थी, लेकिन वर्तमान में विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे आवागमन में वृद्धि हुई। आवागमन की दृष्टि से उक्त पुल की रेलिग टूटने से लोगों को दुर्घटना का भय सता रहा है। अजय कुमार वर्मा, कनिकराम वर्मा, केशव प्रसाद, अकरम, राजीव कुमार, राम अचल आदि का कहना है कि उक्त सड़क पर स्थित पुल के रेलिग टूटने की जानकारी हम लोगों ने विभाग को दी, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही की गई है। ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से एक स्वर में अविलंब रेलिग बनवाए जाने की मांग की है।

पांच लाख खर्च के बाद भी बन्दर हैं बेखौफ ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
पांच लाख खर्च के बाद भी बन्दर हैं बेखौफ ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर वन विभाग ने बंदरों के पकड़ने पर पांच लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन अभी तक इनसे मुक्ति नहीं मिल पायी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सब्जी मंडी और तेतरी बाजार सहित प्रमुख स्थानों पर बंदरों का उत्पात देखा जा रहा है। डाल पर ही नहीं बिजली के तार पर भी बंदर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। ये बंदर पलक झपकते ही छतों से सामान भी गायब कर देते हैं। लोगों के कपड़े भी सुरक्षित नहीं रह पाते।वन विभाग के अभियान और दावे खोखले साबित हुए हैं। एक बंदर पकड़ने के लिए पंद्रह सौ रुपये खर्च आता है। विभाग का दावा है कि शहर सहित विभिन्न स्थानों से पकड़े गए 443 बंदरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ भी दिया गया। इन्हें पकड़वाने में वन विभाग डेढ़ लाख कर्ज भी हो गया है। रात के अंधेरे में इन्हें पकड़ा भी गया। जंगलों में छोड़ भी दिया गया। लेकिन इनकी संख्या में कहीं कमी नहीं दिख रही है। एसडीओ वन पीके त्रिपाठी ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए पांच लाख रुपये मिले थे। खर्च हो गए। डेढ़ लाख रुपये कर्ज भी हो गया है। शासन को पांच लाख रुपये की डिमांड भेजी गई है...

सिद्धार्थ विवि की तैयारियां हुईं पूरी 29 से परीक्षा शुरू ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
सिद्धार्थ विवि की तैयारियां हुईं पूरी 29 से परीक्षा शुरू ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाएं 23 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 1.72 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11 बजे व दूसरी दो से पांच बजे तक की होगी।विश्वविद्यालय से संबद्ध सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद स्थित महाविद्यालयों में परीक्षाएं होनी हैं। जिलों में नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। आनलाइन निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर राउटर लगाना अनिवार्य किया गया है। निगरानी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी। ऐसे महाविद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।

मार्ग उच्चारण होने के बाद भी समस्या बरकरार॥ असगर अली फैजी 

चित्र
मार्ग उच्चारण होने के बाद भी समस्या बरकरार॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में नवनिर्मित बेवां- भड़रिया मार्ग का उच्चीकरण किया गया, लेकिन कस्बे वाले क्षेत्रों में दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं किया गया। इससे हल्की सी बारिश में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बारिश से बरसात का पानी घरों में घुस गया है। उदाहरण स्वरूप भड़रिया में घरों के सामने जलजमाव से तालाब जैसा मंजर दिखाई दे रहा है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन दिनों बेवां से भड़रिया तक करोड़ों रुपये की लागत से उच्चीकरण कर सड़क बनाई जा रही है, लेकिन इस 11 किमी की सड़क पर कहीं भी कस्बे वाले क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण नहीं किया गया। जिससे बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। उमेश जयसवाल और फूलचंद ने बताया कि सड़क ऊंचा होने के कारण बरसात का पानी इकट्ठा होकर सड़क से पूरब के घरों में घुसने लगा। वहीं लक्की गुप्ता व सगीर अहमद का कहना है कि अगर ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे नालियों का निर्माण कराया गया होता तो यह जलज...

पलक झपकते ही खोल देते हैं वाहनों की बैट्री॥ असगर अली फैजी 

चित्र
पलक झपकते ही खोल देते हैं वाहनों की बैट्री॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर खड़े वाहनों की बैट्री और स्टेपनी चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पुरानी नौगढ़ चौकी की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम झंडेनगर के पास से पकड़ा। इनके पास से चोरी की छोटी बड़ी बैट्री, वाहन के स्टेपनी और नकदी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।एसपी ने बताया कि वाहन से बैट्री चोरी के मामले को लेकर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था। इसी बीच पुरानी नौगढ़ चौकी इंजार्च राजेश कुमार शुक्ल को मुखबिर से सूचना मिली कि बैट्री चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य चोरी के माल के साथ क्षेत्र के झंडेनगर स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पास मौजूद हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसओजी टीम को जानकारी दी गई। संयुक्त टीम बताए हुए स्थान पर पहुंची। इसबीच चार संदिग्ध दिखे। जवानों ने घेराबंदी करके पकड़ा तो उनके कब्जे से चार बड़ी बैट्री, चार छोटी बैट्री, तीन स्टेपनी, 1960 रुपये नकदी बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों की पहचान चंदन यादव , गुलफाम अहमद, अमर सिंह उर्फ छोटू , आरिफ खां उर्फ गब्बर शोएब के...

माननीय विधायक रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासो से मिलीे पुल निर्माण की सौगात**जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप a.m.e न्यूज

चित्र
***माननीय विधायक रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासो से मिलीे पुल निर्माण की सौगात**जनपद शाहजहांपुर से यूपी स्टेट चीफ जितेंद्र कुमार कश्यप a.m.e न्यूज --- रंग लायी भाजपा विधायक की मेहनत, जल्द बनेगा बरैंचा-रतूली के मध्य कैमुआ नाला पर पुल --- भाजपा विधायक ने उपमुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद निगोही(शाहजहांपुर) तिलहर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा विधायक माननीय रोशन लाल वर्मा जी के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तिलहर विधानसभा क्षेत्र में बरैंचा-रतूली के मध्य कैमुआ नाला के पुल निर्माण कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लगभग 30 मीटर की लंबाई में 2 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य होना है। कई सालो से दर्जनभर से अधिक ग्रामों के लोगो को अब दलदल भरे रास्ते से गुजरने की मुश्किले अब दूर होगी। इस कैमुआ नाला पर सेतु के बनने से सैकड़ों गांवों का फायदा होगा और तहसील मुख्यालय जाने बाले लोगो को रोजाना निकलने का रास्ता सुलभ होगा ही साथ ही रोजाना होने वाली गम्भीर दुर्घटनाओं से भी निजात मिलेगी। क्षेत्रीय लोगों ने माननीय विधायक...

शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद भी गांव में नालियां कूड़े से जाम हैंl*ब्यूरो चीफ जनपद  शाहजहांपुर से धर्म प्रताप सिंह की रिपोर्ट

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर,,*         *शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में स्वच्छता अभियान चलने के बावजूद भी गांव में नालियां कूड़े से जाम हैंl*ब्यूरो चीफ जनपद  शाहजहांपुर से धर्म प्रताप सिंह की रिपोर्ट  पानी का निकास सही नहीं हो पा रहा है l में ग्राम प्रधान की इसमें बहुत बड़े लापरवाही दिखाई देने के कारण गांव में सफाई कर्मी वासरा सफाई कर्मचारियों को भी कोई भी मतलब नहीं हैl और ना ही कोई इस पर कार्रवाई की जा रही हैl कई बार ब्लाक प्रमुख जी से कहने के बावजूद भी महीने में दो बार आता है lसफाई करने को गांव के व्यक्तियों ने ग्राम प्रधान श्री बृजेंद्र वर्मा जी से कई बार कहने पर भी उन्होंने नजरअंदाज करते हुएl  गांव के नालियों में कूड़े से भरी हुई है lमोदी जी कहते हैंl स्वच्छता अभियान चलाएंगे मगर नीचे के अधिकारी लोग कहते हैं स्वच्छता अभियान चलेगा मगर स्वच्छता नहीं चलेगी l

राजस्व को हानि पहुंचा रहा शराब तस्कर गिरफ्तार

राजस्व को हानि पहुंचा रहा शराब तस्कर गिरफ्तार         मसूरी। पुलिस ने अवैध शराब की दो पेटियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर क्षेत्र में अरुणाचल मार्का क्रेजी रोमियो व्हिस्की का अवैध व्यापार किया करता था। एसएचओ मसूरी नरेश कुमार सिंह ने बताया आरोपी ग्राम इकला निवासी राजू ग्राम पूठी कुड़िया गढ़ी मार्ग पर तस्करी करके अवैध शराब बेचने जा रहा था। तभी पुलिस ने मौके पर धर दबोचा। आरोपी शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री कर के सरकार के राजस्व को हानि पहुंचा रहा था।

मसूरी। बड़ी लाइन पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण कुशलिया बिजलीघर से शनिवार को दिन के समय संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। 

चित्र
मसूरी। बड़ी लाइन पर मरम्मत का कार्य चलने के कारण कुशलिया बिजलीघर से शनिवार को दिन के समय संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।        कुशलिया बिजली घर की विद्युत सप्लाई शनिवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत एसडीओ मनोज कुमार का कहना है कि शनिवार को बड़ी लाइन में मरम्मत का कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि आकाश नगर, ननका गढ़ी, मटियाला, मयूर विहार, रसूलपुर सिकरोड़ा, आकाश विहार, कल्लुगढ़ी, कुशलिया, बसंत गढ़ी, बब्बल गढ़ी, कनौजा तथा कुर्सी में ग्रामीण विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। मनोज कुमार ने आशा व्यक्त की है कि दैनिक रोस्टर के अनुसार शाम 6 बजे के बाद सप्लाई जारी कर दी जाएगी।

आयशा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन

चित्र
आयशा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन गाजियाबाद। संवाद सहयोगी। दिल्ली लखनऊ राजमार्ग नाइन एच रोड स्थित आयशा पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चे बच्चियों ने अपनी काबिलियत और होनर का नज़्म, नात, ग़ज़ल, गीत, और लघु नाटक नाटकों के जरिए शानदार अंदाज में प्रदर्शन कर पंडाल में मौजूद हजारों दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कोतवाली मसूरी के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि और अनेकता में एकता के प्रधान संपादक एवं ए एम ई लाइव न्यूज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में इन्होंने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए इन्हें अपना आशीर्वाद और मुबारकबाद दी। । अनेकता में एकता के संपादक एवं ए एम ई लाइव न्यूज़ के ग्रुप चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली विशिष्ट अतिथि को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके लिए स्कूल की प्रबंध समिति की ओर से स्कू...

मसूरी। केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ ग्राम नाहल में हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने रैली के माध्यम से प्रदर्शन व्यक्त किया। 

चित्र
मसूरी। केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ ग्राम नाहल में हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने रैली के माध्यम से प्रदर्शन व्यक्त किया।            थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहल में महिलाओं ने नागरिकता संशोधन  बिल के विरोध में गली-गली घूम कर प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया। रैलियों के आयोजन करते हुए महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर सीएए तथा एनआरसी के विरोध में गगनचुंबी नारे भी लगाए। महिलाओं का कहना था कि देश में इस कानून से तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। महिलाओं का कहना था कि इस कानून के बन जाने के बाद हर समुदाय में भय व्याप्त है।  नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन शिप तथा सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर महिलाओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से जन आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने माना कि इस कानून के बन जाने से पुरुष वर्ग के मुकाबले महिलाओं में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।

सुक्लागंज गैस सर्विस की बड़ी लापरवाही आई सामने  कानपुर से ब्यूरो चीफ  (बिलाल खान )की खास रिपोर्ट

चित्र
गगाघाट ब्रेकिंग सुक्लागंज गैस सर्विस की बड़ी लापरवाही आई सामने  कानपुर से ब्यूरो चीफ  (बिलाल खान )की खास रिपोर्ट गगाघाट कोतवली क्षेत्र अंतर्गत राजशनी मार्ग थाना गगाघाट निकट स्थित सुक्लागंज गैस  एजंसी की बड़ी लापरवाही आई सामने बुकिंग होने के बावजूद लोगोंतक नही पहुच रही है गैस  पिहड़ित  गोताखोर कर्बला निवासी का कहेना की 2 तारीख की बुकिंग एडवांस 18 डिलेवरी डेट है लेकिन आज दिनांक 22 ,2 ,2020  अभी तक नही पहोंची गैस पिहड़ित परिवार परेशान सुक्लागंज गैस ऑफिस में जब अपनी समस्या को बताया है लेकिन कोई रेजल्ट नही

दीवार गिरने से पिता की हुई मौत, मासूम हुआ घायल ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
दीवार गिरने से पिता की हुई मौत, मासूम हुआ घायल ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम संतोरा में सुबह करीब दस बजे कच्ची दीवार गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से बुधिराम की मौत हो गई। वहीं उनका मासूम पुत्र महेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधिराम सुबह के समय घारी (पशुओं को बांधने के लिए बना मिट्टी का आवास) की सफाई कर रहे थे। मासूम पुत्र को गोदी में लिए थे। मिट्टी से बनी दीवार पुरानी व नमी के कारण जर्जर हो गई थी। इसके अंदर भैंस बंधी हुई थी। जैसे ही भैंस की रगड़ दीवार पर पड़ी, तुरंत दीवार गिर गई। दीवार के सट कर पिता व पुत्र बैठे थे, जिसके कारण ये दोनों मलबे की चपेट में आ गए। पड़ोसी ग्रामीणों ने दोनों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला। इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। सीओ शोहरतगढ़ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। घायल मासूम को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है।

योजनाओं का लाभ जरूर दिलाएं पात्रों को - डीएम ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
योजनाओं का लाभ जरूर दिलाएं पात्रों को - डीएम ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में मंगलवार को तहसील परिसर में एसबीआइ कृषि शाखा व डुमरियागंज मुख्य शाखा व कृषि विकास शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण डीएम दीपक मीणा ने भी किया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर पात्र तक पहुंचे इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, रुपया कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी किसानों को दी गई। किसानों से केसीसी के आवेदन भी लिए गए। किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के लाभ के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। जरूरत है कि कृषक बंधु अपने निकटतम बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन करें। पीडी संत कुमार, एसबीआई मुख्य शाखा डुमरियागंज प्रबंधक राकेश कुमार भास्कर, कृषि शाखा प्रबंधक के मनोज तिवारी, आंचलिक कार्यालय गोरखपुर शरद प्रसाद, कैलाश, अजीत बरनवाल, विका...

आशा कर्मियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
आशा कर्मियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में विभागीय उदासीनता के चलते न तो जननी सुरक्षा के लाभार्थियों को पैसा नहीं मिल रहा है और न ही आशा कार्यकर्ताओं को। तीन महीने से आशा कर्मियों को मानदेय के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिल रही है, लेकिन उनसे काम हर तरह का लिया जा रहा है। परेशान आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए सीएमओ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अप्रैल महीने से ही जननी सुरक्षा योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है। सीएचसी अधीक्षक बेवां आशा कार्यकर्ताओं का शोषण कर रहे हैं। तीन माह से उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है, जिसके चलते परिवार का खर्च चलाना मुश्किल होता जा रहा है। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर समय से मानदेय नहीं मिला तो पल्स पोलियो अभियान का विरोध किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। सीमा, चंद्रावती, रीना पाठक, रेनू चौबे, नीलू, मीरा शुक्ला, अंबेश्वरी, सावित्री, निशा, राजकुमारी, सावित्री, कुमकुम, अनीता, पूनम, ममता, प्रभावती, सुमन, माधुरी सहित अन्य मौजूद रहे।

अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन*                       

*अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन*                        *अनूपपुर* शहर के मध्य स्टेशन के नजदीक एवं राम जानकी मंदिर एवं मस्जिद के 100 मीटर के अंतराल में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता को शहर में अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय, अशोक सिंह सहित काफी लोगों ने ज्ञापन सौंपकर उल्लेख किया कि शहर के व्यस्ततम तिराहा पर अंग्रेजी शराब दुकान एवं आहाता स्थित है। यहां पर ट्रैफिक अत्यधिक रहता है साथ ही सब्जी मंडी यहीं से लगी हुई है।‌ जहां पर महिलाएं बच्चे सामान लेने जाते हैं और वहीं पर शराबी शराब लेकर उसे पी लेते हैं और गाली गलौज झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिससे आने जाने वाले सभी को काफी परेशानी होती है। गौरतलब हो कि शासन के निर्देशों के अनुरूप आबकारी की भूमि पर या भवन पर ठेके की शराब दुकानें संचालित नहीं होंगी। किंतु वर्तमान में आबकारी की भूमि व भवन पर ही ठ...

इलाहाबाद बैंक शाखा मुड़ाबुजुर्ग में दलाल सक्रिय।

चित्र
*इलाहाबाद बैंक शाखा मुड़ाबुजुर्ग में दलाल सक्रिय।।* *खाता धारकों के खातों से विड्राल कर ली गयी हजारों की रकम।* *बैंक मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर दलाल के साथ मिलकर केसीसी में जमकर कर रहे धांधली।* *निघासन खीरी:-* तहसील निघासन स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा मुड़ाबुजुर्ग में दलाल सक्रिय। बैंक मैनेजर की शय पर दलाल लोगों से लेता है अच्छी रकम फिर चाहे ग्रीन कार्ड हो या हो बैंक का कोई काम मैनेजर राकेश कुमार व असिस्टेंट मैनेजर विनोद कुमार के मुँह लगे दलाल को चढ़ावा चढ़ाव तो होगा तुरंत काम।। बैंक मैनेजर व सहायक मैनेजर दोनों समय से नही पहुँचते बैंक आये दिन बैंक में सर्वर की समस्या बता कर खाता धारकों को करते है निराश जबकि अन्य बैंकों में होता है काम।। जानकारी के लिए बता दें की इससे पूर्व के एक मैनेजर ने मौजूदा समय के सक्रिय दलाल को बैंक से भगा दिया था और बैंक में दलाली करते पाए जाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही थी जिससे सहमा दलाल कुछ दिन बैंक में नही दिखा था मगर मौजूदा बैंक मैनेजर के मुँह लगा दलाल इस वक्त खाता धारकों से ऐंठ रहा मोटी रकम जिससे अपनी जेब के साथ मैनेजर व सहायक मैनेजर की भी जेब करता...

सोई गैस व बिजली सहित अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
रसोई गैस व बिजली सहित अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में रसोई गैस, बिजली और पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ और जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम उमेश चंद्र को 12सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है और दामों में बढ़ोत्तरी से उपभोक्ताओं की जेब ढीली हुई है। सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चा पर फेल हो गई है। विकास के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। रसोई गैस, बिजली, डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है। इससे आम जनता की कमर टूटने लगी है। किसानों को खाद व बीज नहीं मिल रहा है। जनता त्रस्त है। बेसहारा पशु से किसान परेशान हो गए हैं। वह फसल बचाने के लिए पूरी रात जाग कर बिता रहे हें। बेरोजगार नौजवानों ...

ग्राम रोजगार सेवकों ने सरकार से 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का किया अनुरोध ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
ग्राम रोजगार सेवकों ने सरकार से 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का किया अनुरोध ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र ) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में मांगों को पूरा करने को लेकर हुंकार भरी। सरकार से नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। अब संगठन चुप नहीं बैठेगा। सूबे की सरकार में न तो मानदेय मिल रहा है और न ही नगर पंचायत में विलीन रोजगार सेवकों को खाली ग्राम पंचायतों में समायोजन किया जा रहा है। मानदेय न मिलने से कुछ दिनों पहले अमरोहा जनपद में रोजगार सेवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया। जिला संरक्षक राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में 17 मार्च को लखनऊ में आंदोलन करेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह,अब्दुल सबूर, अमरेश यादव,सतीश कुमार ने विचार रखे। सदानंद यादव संजीव कुमार, विश्वजीत भाष्कर, मनोज कुमार, संतोष कुमार, विजय दूबे, विजय ...

सावधानी बरतें बड़े स्टोरो से खरीदारी करते वक्त

चित्र
गाजियाबाद । चौंक गए आप ! जी हां बात ही चौंकने वाली है । ऐसी रिटेल स्टोर्स कीचेन जिसके देश भर में लगभग 300 रिटेल स्टोर हैं , जहां सब काम कंप्यूटर से होते हैं । वहां धोखाधड़ी का आरोप किसी को भी चौंका देगा । हुआ यूं कि शहर के एक नागरिक अनुज गर्ग ने ऑपुलेंट मॉल स्थित बिगबाजार से घरेलू सामान खरीदा जिसमें मूंगफली का 500 ग्रा० का पैकेट भी था । जिसका मूल्य पैकेट पर साफ - साफ 60रु० अंकित था। बिग बाजार जैसे स्टोर में बिलिंग वस्तु पर लगे बार कोड के अनुसार कंप्यूटर से होती है । अतः लोग वस्तु की मात्रा पर तो ध्यान देते हैं मूल्य पर ध्यान देकर बिल का योग देखकर भुगतान कर देते हैं । घर जाकर खरीदार अनुज गर्ग की नजर अचानक मूंगफली के मूल्य पर पड़ी तो हैरान रह गए । 500ग्राम मूंगफली के लिए बिल में 108 रु० वसूल लिए गए थे । खरीददार अनुज गोयल चूंकि अधिवक्ता भी है तो वो सारे मामले को भांप गए । उन्होंने जबस्टोर के प्रबंधक नितिन शर्मा को यह शिकायत की तो उन्होंने बात को हवा में उड़ाते हुए कह दिया कि ऐसी गलती तो अक्सर हो जाती है ,आप अपने 48 रु० वापस ले लीजिए । अधिवक्ता अनुज गर्ग के अनुसार वे 2007 से बिग बाजार से अ...

बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा, घर में छाया मातम॥ असगर अली फैजी 

चित्र
बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा, घर में छाया मातम॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा थानान्तर्गत ग्राम पतिला में सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से रविवार को पूरे गांव में सन्नाटा छाया रहा। जबकि मृतक के घर मातम बरपा था। इंतजार था तो पोस्टमार्टम के बाद शव के आने का। जिस वक्त सिलेंडर फटा दोनों बच्चे थोड़ी दूरी पर खेल रहे थे। परंतु मौत ने उन्हें अपनी आगोश में सुला लिया। परिवार के लिए इस दर्दनाक हादसे को सह पाना बडा़ मुश्किल हो रहा है। बालेश्वर चौधरी का परिवार संयुक्त रूप से रहता है। गीजर चलाने के लिए गैस सिलेंडर लगा था, जो शनिवार को दोपहर में फट गया। धमाका इतना तेज था, कि दो तरफ की दीवारें धराशाई हो गई। ईंट इस तरह उड़ी कि पास में खेल रहे उसी परिवार के अमित चौधरी का तीन वर्ष बेटा हर्ष व बगल की 10 वर्षीय प्रीति पुत्री राम अवतार चपेट में आ गए। जबकि बालेश्वर चौधरी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी इटवा भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देख रेफर किया गया। हर्ष व प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गई। और बालेश्वर को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। ...

महिला सुरक्षा को लेकर खुलकर बोलीं छात्राएं॥ असगर अली फैजी 

चित्र
महिला सुरक्षा को लेकर खुलकर बोलीं छात्राएं॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मीना मंच प्रशिक्षण के दूसरे दिन पॉवर एंजल छात्राओं को सामुदायिक संसाधन, प्राकृतिक आपदा और योग के अलावा कानूनी जानकारी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामित की गई पॉवर एंजल छात्राओं के समक्ष वक्ताओं द्वारा रखे गए विभिन्न बिदुओं पर वे भी खुलकर बोलीं। छह ग्रुपों में विभाजित छात्राओं ने पोस्टर पर दर्शाए गए विषय पर चर्चा भी की। छात्राओं ने योग, खेल, कोरोना वायरस व महिला कानून पर अपनी बात रखी। एंटी रोमियो प्रभारी संध्यारानी तिवारी ने घरेलू हिंसा, भेदभाव, पॉक्सो एक्ट, महिला हेल्प लाइन आदि की जानकारी दी। एडवोकेट सैय्यद सरवर अनवार ने महिला सुरक्षा व हितों से जुड़ी कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षक जीशान खलील, निशा बौद्ध, अन्तिमा व राजबाला ने छात्राओं को छह ग्रुपों में बांटकर चर्चा के बिदुओं को समझाने के लिए पोस्टर पर आकृतियां भी बनवाईं।

अपडेट- सीजेएम कोर्ट में वकील के ऊपर हमला।

अपडेट- सीजेएम कोर्ट में वकील के ऊपर हमला। सीजीएम कोर्ट परिसर में बम बाजी की खबर  देसी बम से हुए हमले में कई अन्य वकील भी घायल।  वजीरगंज पुलिस मौके पर। वकील संजीव लोधी पर हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री पर जानलेवा हमला  कोर्ट परिसर के अंदर संयुक्त मंत्री पर देसी बम मारकर हुआ हमला।  बार के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी व अन्य वकील घायल।

लखनऊ 2 मंज़िला निर्माणाधीन मकान से कूदा युवक

लखनऊ 2 मंज़िला निर्माणाधीन मकान से कूदा युवक मुन्ना नामक युवक चोरी की नीयत से घुसा था निर्माणाधीन मकान में कूदने से युवक हुआ बुरी तरह से घायल स्थानीय लोगो ने दी डायल 112 पर सूचना सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पिआरवी 0480 पिआरवी में मौजूद सिपाही पिआरवी से ही घायल को लेकर गए ट्रामा सेंटर पिआरवी की सूचना पर थाना काकोरी की पुलिस पहुँची मौके पर जाँच में जुटी स्थानीय लोगो का कहना कि चोरी की नीयत से घर मे घुसे युवक को रस्सी से बांध कर रखा गया था 11 बजे के करीब युवक रस्सी काट कर दो मंजिला छत से कूदा थाना काकोरी क्षेत्र के बसन्त कुंज सेक्टर डी का मामला।

लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
लाखों रुपये की लागत का प्रसव केंद्र, बना दिखावा ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के भनवापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कठौतिया में बना प्रसव केंद्र केवल दिखावा बना हुआ है। लाखों रुपये खर्च करके भवन तो बना दिया गया है, परंतु इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। इससे महिलाओं समेत बच्चों को केंद्र से कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की सेवा जैसे-तैसे चल रही है।गांव में प्रसव केंद्र का निर्माण हुआ तो उम्मीद बनी कि महिलाओं की चिकित्सीय सुविधा बेहतर हो जाएगी। प्रसव आसानी से होगा, तो टीकाकरण की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से मिलेगी। परंतु निर्माण के बाद से भवन उपेक्षित है। किसी जिम्मेदार का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। नतीजा यह है कि भवन में कबाड़ आदि सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। दरवाजे टूट रहे हैं, तो फर्श की स्थिति बदहाल हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बीना, शिखा, लक्ष्मी, नाजमा, शहनाज खातून, नसीमा बेगम आदि का कहना है कि यदि भवन की स्थिति सुधारकर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाए तो स्वास्थ स...

एक ऐसा भी अस्पताल जहाँ फार्मासिस्ट आते हैं न डाक्टर ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
एक ऐसा भी अस्पताल जहाँ फार्मासिस्ट आते हैं न डाक्टर ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर स्वास्थ्य के प्रति सरकार पूरी तरह उदासीन ही है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के खेसरहा विकास खंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया चिकित्सक व फार्मासिस्ट की मनमानी बयां कर रहा । दोनों अक्सर नदारद ही रहते हैं । व्यवस्था में भी यह अस्पताल पूरी तरह कंगाल है।बुधवार सुबह साढ़े दस बजे वार्ड ब्वॉय एजाज अहमद अस्पताल पर तो मौजूद रहे पर चिकित्सक संदीप राय तथा फार्मासिस्ट मनोज कुमार श्रीवास्तव नहीं दिखे । बारह बजे तक मरीज चिकित्सक की इंतजारी कर वापस लौट गए । वार्ड बॉय ने बताया की फार्मासिस्ट मनोज श्रीवास्तव दवा लेने जिला अस्पताल गये हैं। परिसर में गंदगी का बोलबाला है। साफ सफाई करने के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त नहीं है। अस्पताल परिसर के चारो तरफ झाड़ियां उगी हुई हैं। पेयजल हेतु एक नल तक यहां नहीं है । लगी पानी की टंकी का हाथी दांत साबित हो रही । पानी के अभाव में बना शौचालय भी निष्प्रयोज्य है । बिजली के उपकरण तो लगे हैं पर कनेक्शन नहीं मिला है । टेबल पर कुछ दवाओं को रख मरीजों को वार्ड ब्...

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया चिल्हिया थाने का निरीक्षण ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया चिल्हिया थाने का निरीक्षण ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बुधवार को चिल्हिया थाना का निरीक्षण किया। साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। सभी प्रपत्रों की गहनता से जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने के निरीक्षण में मालखाना, शस्त्रागार, लाकअप, मेस को देखा। कार्यालय में रखे प्रपत्रों को करीने से रखने के लिए कहा। बैरक, शौचालय व स्नानागार की जांच की। अभिलेखों की जांच की। संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, भूमि व मालखाना रजिस्टर को देखा। अपूर्ण अभिलेखों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों का जल्द अनावरण करने के लिए कहा। रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिग, बैंक चेकिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। एसओ चिल्हिया सभाशंकर यादव, एसआई नंदू गौड़ आदि मौजूद रहे।

दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥ असगर अली फैजी 

चित्र
दो करोड़ दस लाख रुपये अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने लौटा दिए॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने खर्च से अधिक आए बजट दो करोड़ दस लाख को वापस कर दिया है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने निदेशक को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है।सहायता प्राप्त अरबी, फारसी मदरसों के कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 में वेतन आदि के भुगतान के लिए यह बजट मिले थे। विभाग के पास इस मद में फरवरी माह तक धन खर्च करने के बाद एक करोड़ साठ लाख रूपया शेष बच रहा है। जिसे शासन को समर्पित करने के लिए कार्रवाई की गई है। इसी तरह से मदरसा मिनी आईटीआई योजना के अन्तर्गत अनुदेशकों, कार्मिकों के वेतन भुगतान आदि के लिए आए बजट में 50 लाख रूपया अतिरिक्त हो गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव ने बताया कि 11 फरवरी को मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अतिरिक्त बजट को वापस करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में कार्रवाई कर दी गई है। शासन को पत्र लिखकर धन वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कूड़ाघर बना राजकीय पशु अस्पताल ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
कूड़ाघर बना राजकीय पशु अस्पताल ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के विकास खण्ड खेसरहा स्थित राजकीय पशु अस्पताल में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मार्ग से लेकर पूरा परिसर कूड़ाघर लगता है। शुरू हो रही गर्मी से ही यह महामारी को दावत देगा पर जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। कस्बे के बीच स्थित इस अस्पताल में प्रवेश करते ही मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक में लोगों के घरों से निकला कूड़ा इसे कूड़ा घर समझ कर फेंका जाता है । जगह-जगह पालीथीन एवं प्लास्टिक की बोतल बिखरी हुई है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर गेट भी नहीं है और जगह -जगह बाउंड्री भी टूटी हुई है। जिससे बे रोक - टोक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं । यहां तैनात चिकित्सक सुरेन्द्र कुमार चौधरी व फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कुमार आंख बंद किए बैठे रहते हैं। इनका कहना कि किसी को मना करने पर लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं । और यहां कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी तैनात नहीं है। जिसके कारण परिसर की सफाई नहीं हो पा रही है ।

बौद्ध तीर्थस्थलों पर भी दिखा कोरोना वायरस का असर ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
बौद्ध तीर्थस्थलों पर भी दिखा कोरोना वायरस का असर ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में चीन में फैले कोरोना वायरस का असर बौद्ध तीर्थस्थलों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। फरवरी माह में बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में विदेशी पर्यटकों की संख्या दहाई का भी आंकड़ा अब तक पार नहीं कर सकी। जबकि पिछले साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक दर्शन करने आए थे। कोरोना वायरस भले ही चीन में फैला हो पर उसके असर को पूरी दुनिया के हर क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। जिले में भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु है, जहां उन्होंने अपने जीवन के प्रथम 29 साल गुजारे थे। यहीं पर उनकी अस्थि का अष्टम भाग भी मुख्य स्तूप में दफन था। स्तूप का दर्शन करने प्रति वर्ष हजारों की संख्या में बौद्ध धर्म के मानने वाले देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। और अपना शीश बुद्ध स्थली पर झुका कर सुख, समृद्धि की दुआ करते हैं। लेकिन चीन में इस साल जनवरी के मध्य से ही कोरोना वायरस क्या फैला कि उनकी संख्या में ऐसी कमी आ गई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जनवरी 2019 की तुलना में इस बार पांच गुना कम विदेशी पर्यटक आए। फरवरी की ...

अनियंत्रित बाइक से गिर कर व्यक्ति की हुई मौत ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
अनियंत्रित बाइक से गिर कर व्यक्ति की हुई मौत ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के मडुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनियां बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति सोमवार को चौखड़ा गांव के पास बाइक लेकर गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महतिनियां बुजुर्ग गांव निवासी लौटन (50) पुत्र मुनेश्वर सोमवार को साप्ताहिक बाजार करने इटवा थाना क्षेत्र के रगड़गंज जा रहा था। अभी वह चौखड़ा गांव स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि अनियंत्रित होकर अपनी बाइक के साथ गिर गया। राहगीरों ने आनन-फानन में चौखड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी प्राणपती बेटे राजू, विष्णु, विनोद, अंगद आदि का रो-रो कर हाल बेहाल है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी तक परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

दहेज हत्या मामले में पति, सास व ससुर को भेजा गया जेल ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
दहेज हत्या मामले में पति, सास व ससुर को भेजा गया जेल ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के खखरांव गांव में जलने से हुई विवाहिता की मौत के मामले में रविवार रात को पुलिस ने केस दर्जकर आरोपित पति, सास व ससुर को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर की है। थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने बताया कि बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के औसानपुर बडहरी गांव निवासी राधेश्याम ने रविवार रात पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के खखरांव गांव निवासी सुन्दर के पुत्र राकेश कुमार के साथ हुई थी। इसे ससुराल पक्ष के लोगोंं ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला है। तहरीर के आधार पर पति राकेश, ससुर सुंदर व सास पहुंवारी के खिलाफ धारा 498 ए, 304बी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्जकर लिया गया है। सोमवार को तीनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई रमाकांत सरोज, हेड कांस्टेबल शोभनाथ यादव, सतीश तिवारी, कांस्टेबल राजेश कुमार गौंड़, अ...

सोने के जेवरात व नकद के साथ दो गिरफ्तार ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
सोने के जेवरात व नकद के साथ दो गिरफ्तार ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के एसएसबी जवानों ने शनिवार को ककरहवा बार्डर के पास सोने के जेवरात व नकदी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम नेपाल निवासी फारुक व हसन मुहम्मद है।एसएसबी की टीम पिलर संख्या 544 के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक बाइक को रोका। बाइक में नेपाल का रजिस्ट्रेशन नंबर था। जवानों ने संदेह के आधार पर दोनों को चेक किया तो सोने के जेवरात व 50 हजार भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में दोनों जेवर व रुपये के विषय मे कोई कागजात नहीं पेश कर सके। कमांडेंट एसएसबी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

कर्मचारियों की मनमानी ग्राहकों को पड़ रहा भारी॥ असगर अली फैजी 

चित्र
कर्मचारियों की मनमानी ग्राहकों को पड़ रहा भारी॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा कस्बे में स्थित सिंडिकेट बैंक शाखा में बैंकिग व्यवस्था का कोई मतलब नहीं है। कर्मचारियों की मनमानी नियमों पर भारी पड़ने लगी है। स्थिति यह है कि दो बजे ही गेट पर ताला लग जाता है। इस बीच किसी को भुगतान लेना हो, तो उसे वापस कर दिया जाता है। जबकि अगर किसी ग्राहक को पैसा खाते में जमा करना होता है, तो कहा जाता है कि चार बजे के बाद बैंक के अंदर उन्हें लिया जाएगा। मतलब दो घंटे तक उपभोक्ताओं को गेट पर ही खड़ा रहना होता है। बैंक शाखा में विशेष परिस्थिति में ही कैश आता है, अन्यथा जो पैसा बैंक में जमा होता है, उसी से भुगतान किया जाता है। नेटवर्क की दिक्कत भी आए दिन सामने आ जाती है। इस सप्ताह तीन दिन तक सर्वर फेल होने के कारण बैंक में लेनदेन बंद रहा। समस्याओं के बीच ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इधर स्वच्छता अभियान के तहत लाभार्थियों को शौचालय का चेक मिल रहा है, इसलिए बैंक में भीड़ भी उमड़ रही है।मगर स्थिति यह रही कि दो बजे ही गेट पर ताला मार दिया गया। जिनको भुगतान लेना था, उन्हें दूसरे दिन आने ...

आम के पेड़ से लटकती मिली 24 वर्षीय युवक की लाश ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
आम के पेड़ से लटकती मिली 24 वर्षीय युवक की लाश ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम पचमोहनी स्थित एक बाग में आम की डाल से लटकती 24 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम पिटू यादव पुत्र रामनरायण यादव है, वे इसी गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना शनिवार सुबह साढे़ दस बजे की बताई जाती है ।परिजनों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। गोरखपुर से उनकी दवा चल रही थी। सुबह नौ बजे घर से चाय पीकर वे निकले थे। कड़जहा पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर स्थित आल्हा मुंशी के बाग में आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के  फंदे से झूलता मिला। मृतक अपने दो भाइयों में  बड़ा था। थानाध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कुशल कार्यप्रणाली के चलते जय कुमार हुए सम्मानित ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
कुशल कार्यप्रणाली के चलते जय कुमार हुए सम्मानित ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के इटवा ब्लॉक क्षेत्र के पिरैला गांव निवासी व सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत जय कुमार पाण्डेय को उनकी कुशल कार्यप्रणाली के चलते प्रमुख सचिव, विधानसभा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उनका यह सम्मान राजधानी लखनऊ में पहली बार राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया। बकौल जय पांडेय इस सम्मेलन का उद्देश्य सदस्य देशों के मध्य संसदीय समस्याओं पर अपने अनुभवों का विचार-विमर्श करना होता है। लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में गतिशील होना है। भारत जैसे प्रगतिशील और लोकतांत्रिक देशों में इस प्रकार के सम्मेलन सदस्य देशों की संसदीय परंपराओं और प्रक्रियाओं को समझने, उनमें एकरूपता लाने तथा उन्हें और अधिक मजबूत करने की दिशा में सहायक होते हैं। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन का आयोजन करने का मौका उत्तर प्रदेश को मिला। लखनऊ में आयोजित यह सम्मेलन निश्चित ही लोकतंत्र व संसदीय प्रणाली के विकास...

घरों में जा रहा है गंदा पानी ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
घरों में जा रहा है गंदा पानी ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ शोहरतगढ़ में जल निगम की आपूर्ति में पानी के साथ कचरा आ रहा है। टोटियों से गटर का गंदा पानी निकल रहा है। इससे नगर के लोग परेशान हैं। यह हाल तब है जब देश भर में पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत में कुल दस वार्डो में निवास करने वाली करीब ग्यारह हजार आबादी को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। गर्मी का मौसम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। लोगों को पीने व अन्य जरूरतों के लिए पानी की आवश्यकता बढ़ रही है। ऐसे में शोहरतगढ़ नगर पंचायत में पानी की आपूर्ति नदारद है। दो दिन आपूर्ति की जाती है तो चार दिन बंद रखा जाता है। अगर पानी की सप्लाई आती भी है तो वह इतनी दूषित है कि पीने योग्य कौन कहे, बाल्टी में भरने लायक भी नहीं रहता है। लोग निजी नल व अन्य संसाधनों से पानी की आवश्यकता पूरी करने पर विवश हैं। ध्वस्त हुई पेयजल व्यवस्था की वजह से कस्बे में लगे टोटी नगरवासी के लिए सिर्फ निहारने के काम आते हैं। जल निगम विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और करीब 35 वर्ष पुरानी पाइपलाइन से...

पांच करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
पांच करोड़ रुपये की लागत से शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर जिले की महत्वपूर्ण शाहपुर मंडी स्मार्ट बनेगी। इस पर पांच करोड़ रुपये खर्च होने हैं। डिप्टी डायरेक्टर स्तर से मंजूरी मिलने के बाद चार करोड़ रुपये भी अवमुक्त हो गए हैं। राष्ट्रीय कृषि विभाग का दफ्तर खुलेगा तो किसानों को फसलों की ग्रेडिग की सुविधा भी मिलेगी। जिले की किसी भी मंडी में यह सुविधा नहीं है। डुमरियागंज तहसील की यह मंडी इसलिए महत्वपूर्ण है कि यह चार ब्लाक के किसानों को सरकारी रेट पर उपज बेचने की सुविधा उपलब्ध कराती है। अब तक मूल्य निर्धारण की व्यवस्था मंडी के पंजीकृत व्यापारियों के हाथ में रहती थी। व्यापारी उपज की गुणवत्ता के बहाने किसानों को अपने हिसाब से रेट बताते थे। स्मार्ट मंडी बनने व राष्ट्रीय कृषि बाजार का दफ्तर खुलने से किसानों को उपज का वही मूल्य मिल सकेगा जो देश की अन्य प्रमुख मंडियों में मिलता है। किसानों के उपज की निशुल्क ग्रेडिग भी होगी, जिससे यह पता चल सकेगा की उसकी गुणवत्ता क्या है। राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य क्या होगा। व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें ...

बिजली विभाग के विजिलेंस टीम ने तीन घरों पर मारा छापा ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
बिजली विभाग के विजिलेंस टीम ने तीन घरों पर मारा छापा ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के बढ़नी क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम ने बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र में अचानक पहुंचकर तीन घरों पर छापा मारा। घरेलू कनेक्शन में कॉमर्शियल कनेक्शन मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ ढेबरुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कइयों का दो किलोवाट से बढ़ाकर चार, छह और आठ किलोवाट का कनेक्शन दिया गया। छापेमारी के बाद से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।  ढेबरुआ एसओ ने बताया कि नगर निवासी शिवम उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, इफ्तिखार अहमद के घरों में घरेलू कनेक्शन की जगह कॉमर्शियल कनेक्शन का उपयोग किया जा रहा था। मामले की शिकायत विजिलेंस टीम को मिली थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस के इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह ने टीम के साथ छापा मारा तो मामला सही पाया गया। इसके आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि बढ़नी नगर के तीन ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करवाया गया है, जो घरेलू कनेक्शन लेकर तीन फेज डबल केबल से घरों में चार-चार ऐसी, गीजर, कूलर, हीटर आदि चला ...

गाजियाबाद: कचहरी परिसर में कैंटीन एवं नए चेंबर का निर्माण कार्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा रोके जाने के विरोध में लोक अदालत का विरोध करते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता।

चित्र
गाजियाबाद: कचहरी परिसर में कैंटीन एवं नए चेंबर का निर्माण कार्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा रोके जाने के विरोध में लोक अदालत का विरोध करते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता।

अविवाहित पागल महिला ने दिया एक बच्चे को जन्म ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
अविवाहित पागल महिला ने दिया एक बच्चे को जन्म ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ जिले में एक अविवाहित विक्षिप्त महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिला अस्पताल में पैदा हुआ यह बच्चा स्वस्थ और सुंदर है । अस्पताल और जिला प्रशासन विक्षिप्त महिला को पागलखाने और बच्चे को चाइल्ड सेंटर भेजने की कवायद में लग गया हैं जहां बच्चे की उचित देखभाल की जा सके। बता दें कि जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में बेड पर लेटी इस विक्षिप्त महिला को यह नहीं पता कि अब वह महिला एक बच्चे की मां बन गई है। यह विछिप्त महिला कहां की है कहां से आई किसी को मालूम नहीं। पिछले एक साल से वह जिला अस्पताल के आसपास घूमती देखी जाती रही है। कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर किसी ने इसे प्रसव पीड़ा में एक खुली जगह तड़पते देखा तो एंबुलेंस मंगाकर इसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इस महिला ने एक सुंदर लड़के को जन्म दिया है। महिला विछिप्त है इसलिए अस्पताल के डॉक्टर बच्चे के सुरक्षा को देखते हुए  उसके पास नहीं रख रहे हैं । जिला अस्पताल प्रशासन महिला को बनारस के पागलखाने और बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर भेजने...

विद्यावती वर्मा ने 73वोटों से सुनीता यादव को हराया॥ असगर अली फैजी 

चित्र
विद्यावती वर्मा ने 73वोटों से सुनीता यादव को हराया॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के 79 नंबर क्षेत्र पंचायत की सीट पर हुए उपचुनाव का निर्णय बुधवार को सामने आ गया। जिसमें आमने-सामने की टक्कर में विद्यावती वर्मा ने सुनीता यादव को 73 मतों से शिकस्त देकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी।इस सीट पर तीन फरवरी को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 740 मत पड़े थे। पांच फरवरी को हुई मतगणना में विद्यावती को 396 व सुनीता को 323 मत मिले जबकि 21 मत अवैध पाए गए। आरओ चन्द्रप्रकाश सिंह व एआरओ राजीव लोचन पाठक ने विजेता को प्रमाण पत्र सौंपा।इससे पूर्व बेवां मुस्तहकम में प्रधान पद हेतु हुए उपचुनाव में सफिया बेगम पत्नी अखलाक हुसैन निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं। एसडीएम त्रिभुवन, सीओ एमएस देव, बीडीओ रामदेव भारती, एडीओ पंचायत लाले, एडीओ आइएसबी खुर्शीद समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में डटी रही।

बीमा कर्ताओं ने तालाबंदी कर जताया विरोध॥ असगर अली फैजी

चित्र
बीमा कर्ताओं ने तालाबंदी कर जताया विरोध॥ असगर अली फैजी   सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मी नए वित्तीय प्रावधानों से असंतुष्ट हैं। वित्त मंत्री द्वारा लाए गए बजट व बदलाव के खिलाफ आवाज तेज कर दी है। बुधवार को कर्मियों ने एलआईसी भवन में ताला लगाकर गेट के सामने नारेबाजी की।जीवन बीमा कार्यकर्ता कार्यकारिणी के निर्देशानुसार उत्तर मध्य क्षेत्र के सभी मंडल एवं शाखा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम में अपनी हिस्सेदारी बेचने और शेयर बाजार में हिस्सेदारी लाने का जो निर्णय लिया है। उसका सभी विरोध कर रहे हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ के राम सुभावन चौधरी ने कहा कि यह बदलाव हमें मंजूर नहीं है। हम इसकी खिलाफत करते रहेंगे। इस मामले में रामगोपाल मिश्रा, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, शंखराज शर्मा, विनोद, बाबूराम, अर्जुन सिंह, देवी प्रसाद, राधेश्याम यादव, अनूप पांडेय आदि मौजूद रहे।

एसपी विजय ढुल ने चार बहादुर ग्रामीणों को किया पुरस्कृत व सम्मानित ॥ असगर अली फैजी

चित्र
एसपी विजय ढुल ने चार बहादुर ग्रामीणों को किया पुरस्कृत व सम्मानित ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के पुलिस लाइंस सभागार में बुधवार को लोटन थानाक्षेत्र के बघेली पुलिया के पास छिनैती कर असलहाधारी बदमाशों को पकड़ने वाले चार ग्रामीणों को पुरस्कृत किया गया। एसपी विजय ढुल ने प्रत्येक ग्रामीण को पुलिस मेडल के साथ 2500 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। लोटन थानाक्षेत्र के बघेली पुलिया के पास मोहाना थानाक्षेत्र के भरमी निवासी संदीप जायसवाल की बाइक असलहे से हमला करते हुए दो बदमाशों ने छीन ली थी। पास में ही मौजूद मोहाना थानाक्षेत्र के भरमी गांव निवासी रणधीर सिंह ने ग्रामीणों को मोबाइल से सूचना देते हुए बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। भरमी गांव के ही निवासी राहुल सिंह, रामचंद्र व रामकेवल समेत चारों ने मिलकर दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले में बदमाशों ने राहुल सिंह पर गोली भी चलाई थी। लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। ग्रामीणों की इस बहादुरी पर एसपी ने चारों ग्रामीणों को पुलिस लाइंस सभागार में मेडल प्रशस्ति पत्र सहित ढाई-ढाई हजार रुपये नकदी देकर सम्मानित ...

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे छात्रों ने वाई-फाई के सुविधा के लिए कुलसचिव को सौंप ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे छात्रों ने वाई-फाई के सुविधा के लिए कुलसचिव को सौंप ज्ञापन ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में इंटररनेट वाई-फाई उपलब्ध करवाने के सम्बंध में कुलसचिव को मांगपत्र सौंप कर जल्द ही वाई फाई लगवाने की मांग की है। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया है कि 10 फ़रवरी 2020 के अंदर विश्वविद्यालय में अंदर वाई फाई की सुविधा नही होती है तो परिसर के छात्र-छात्राएं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।इस प्रदर्शन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से छात्र नेता शाह मोहम्मद खान, अरविंद चौधरी, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अरविंद चौधरी, रविन्द्र चौधरी, नवाब खान, हमीउद्दीन खान, वसीम अहमद, कलीमुल्ला खान, वलिउद्दीन खान, आदर्श जैसवाल, रामप्रवेश पाण्डेय, जय प्रकाश चौरसिया, अभिषेक साहू, आनन्द प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

फांसी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
फांसी के फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के तहसील बांसी के टेकधर नगर मोहल्ले मे एक विवाहित महिला की अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि मृतक महिला हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा की पत्नी थी जिसका नाम रूबी वर्मा है। महिला का मायका पड़ोसी देश नेपाल के कृष्णानगर बताया जा रहा है। हिंदू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा की शादी लगभग 17 वर्ष पहले हुआ था। मृतक महिला अपने पीछे चार बच्चों को छोड़कर गई है। घर वालों और बच्चों का रो रो  कर बुरा हाल हो गया है। बांसी कोतवाली की पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ईंट भट्टे पर बंधक बने 10 मजदूरों को एसडीएम ने छुड़ाया ॥ असगर अली फैजी

चित्र
ईंट भट्टे पर बंधक बने 10 मजदूरों को एसडीएम ने छुड़ाया ॥ असगर अली फैजी   सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में मंगलवार को एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार ने पुलिस बल के साथ एक ईंट भट्ठा पर छापेमारी कर वहां बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराया। एसडीएम ने बताया कि भट्ठा मालिक बदायूं से बहला-फुसलाकर 10 मजदूरों को लाया था। बंधक बनाकर काम करा रहा था उन्हें मजदूरी भी नहीं दे रहा था। पुलिस ने भट्ठा मालिक के पुत्र व मुंशी को हिरासत में ले लिया। प्रशासन को सूचना मिली थी कि बनकसिया ईंट भट्ठा पर 10 मजदूर बंधक बनाकर रखे गए हैं। मालिक उनसे काम तो ले रहा है पर मजदूरी नहीं दे रहा है। प्रशासन ने सूचना की पुष्टि के लिए अपने स्तर से कुछ लोगों को लगाया तो जानकारी हुई कि बंधक बनाकर रखे गए सभी मजदूर बदायूं जिला के हैं। उन्हें बहला-फुसला कर लाने के बाद काम लिया जा रहा है पर मजदूरी नहीं दी जा रही है। एसडीएम व सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर उन्हें मजदूर मिल गए। मजदूरों से पूछताछ के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस सभी मजदूरों को मुक्त कराते हुए उन्ह...

करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई दर्दनाक मौत ॥ असगर अली फैजी 

चित्र
करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई दर्दनाक मौत ॥ असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के खेसरहा थाना क्षेत्र के भठुलहा गांव में मंगलवार को पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे संविदाकर्मी की अचानक सप्लाई आ जाने से झुलस कर मौत हो गई। क्षेत्र के मदरहना गांव निवासी नागेंद्र उर्फ पप्पू चौधरी (35) पुत्र हरीश चंद्र चौधरी खेसरहा पॉवर स्टेशन पर संविदा पर लाइनमैन था। मंगलवार की एक बजे वह शटडाउन लेकर भठुलहा गांव बिजली ठीक करने गया था। अभी वह पोल पर चढ़ कर ठीक ही कर रहा था कि अचानक बिजली की सप्लाई आ गई। सप्लाई आते ही वह करंट की चपेट में आकर झुलसने के बाद पोल से नीचे गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पोल से गिरता देख दौड़ पड़े। उसे सीएचसी खेसरहा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिवारीजन शव को लेकर गांव चले गए पर कुछ ग्रामीण पॉवर स्टेशन पहुंच गए। वहां मौजूद एक कर्मचारी से हाथापाई कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस कर्मचारी को साथ लेकर थाने चली आई। इसके बाद से पॉवर स्टेशन के कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गए। मृतक की पत्नी सीमा पुत्री सपना, आकांक्षा, खुशी व पुत्र शिवा का र...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे