स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़ चोरी
स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़ चोरी
संवाददाता संजय भारती
पूरनपुर तहसील के शेरपुर कलां गांव के पंजाबा प्राइमरी सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरों ने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर चावल, तेल, दाल, मसाले व गैस सिलेंडर कढ़ाई एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर लेकर चलते बने। स्कूल प्रधानाध्यापिका ने इसकी जानकारी प्रधानपति हाजी रियाजतनूर को दी। प्रधानपति ने कोतबाली पूरनपुर को चोरी की जानकारी दी एसआई ने मौके पर पंहुच कर देखा चोरों के खिलाफ प्राथमिमकी दर्ज कराई।कहा रसोई सह भंडार घर का ताला तोड़कर 40 किलों चावल,2 किलो दाल, मसाला एवं अन्य सामग्री तथा गैस सिलेंडर कढ़ाई कुकर दो भगौेने चोरी हुई है।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की