शिक्षकों को दुल्हन सजाने का फरमान हुआ वायरल, ABSA सस्पेंड ॥ असगर अली फैजी
शिक्षकों को दुल्हन सजाने का फरमान हुआ वायरल, ABSA सस्पेंड ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर-जनपद सिद्धार्थनगर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के गृह जिले सिद्धार्थनगर में नौनिहालों को पढ़ाने की जगह 20 महिला शिक्षकों को सामूहिक विवाह योजना में दुल्हनों को सजाने की जिम्मेदारी सौंप दी गईं. एबीएसए ध्रुव प्रसाद जायसवाल की तरफ से जारी इस फरमान के वायरल होने के बाद विभाग की किरकिरी हुई तो बीएसए भी हरकत में आ गए।आनन-फानन में आदेश को निरस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं सोमवार देर शाम मंत्री डॉ़ सतीश द्विवेदी के निर्देश पर ध्रुव प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया।दरअसल, कहा जा रहा है कि नौगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने मौखिक आदेश को लिखित में जारी कर दिया। आदेश के जारी होने के बाद टीचरों ने भी इस पर आपत्ति जताई. जानकारी मिलने पर बीएसए सूर्यकांत त्रिपाठी ने आदेश पर रोक लगा दिया। सोमवार देर शाम डॉ़ सतीश द्विवेदी के निर्देश पर ध्रुव प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया. उधर इस मामले में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं.