SDM,के द्वारा फीताकाटकर किया गया वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का उद्धघाटन।

त्रिवेणीगंज सुपौल।


स्लग:-SDM,के द्वारा फीताकाटकर किया गया वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का उद्धघाटन।
एंकर:-सुपौल जि ला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित डपरखा खट्टर चौक समीप NH,327 ई सड़क किनारे स्थित श्री विष्णु वाहन प्रदूषण जाँच केंद्र का SDM, विनय कुमार सिंह,ने फीताकाटकर किया उद्धघाटन।
SDM, विनय कुमार सिंह,ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की अनुमंडल में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की कमी थी क्योंकि लोगों को प्रदूषण जाँच करवाने सुपौल जिला जाना पड़ता था।
अब लोगों को जिला नहीं जाना पड़ेगा।
यहीं नजदीक में पॉल्यूशन जाँच हो जाएगी।
लोगों को परेशानी भी नहीं होगी कम समय में जाँच हो जाएगी।
वहीं SDM,ने अपने हाथों से वाहन मालिक को पॉल्यूशन जाँच पेपर दिए।
वहीं श्री विष्णु वाहन जांच केंद्र के मालिक निशांत कुमार यादव,ने बताया की यहाँ पॉल्यूशन जाँच केंद्र की कमी थी।
लोगों को पॉल्यूशन जाँच केंद्र का इंतजार था।
जो अब इंतजार खत्म हो चुकी है।
पॉल्यूशन जाँच की सरकारी दरें बहुत ही कम है।
पॉल्यूशन पेपर नहीं रहने के कारण लोगों का ज्यादा मात्रा में फाइन देना पड़ता था।
अब लोगों को राहत मिलेगी कम रूपयों में पॉल्यूशन जाँच हो जाएगी।
साथ ही वाहन मालिक को अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नाहीं वाहन चेकिंग के दौरान कोई शुल्क देना होगा।


बाईट:-विनय कुमार सिंह,SDM, त्रिवेणीगंज।


बाईट:-निशांत कुमार यादव,श्री विष्णु वाहन जाँच केंद्र मालिक
      ।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स