लखनऊ पुलिस कम्बल और खाने पीने का सामान उठा ले गई
मोहम्मद आदिल की कलम से✍🏻 लखनऊ में घारा 144 लागू कर दिया गया।तब जब मुस्लिम महिलाएं लखनऊ के घंटाघर पे nrc npr caa के विरोध में शांति पूर्वक धरना पर्दशन कर रही थी।यहाँ तक कि ठंड में बचाव से बचने के लिये अलाव जलाये थी उसपर पानी डाल के भुजा दिया।लखनऊ पुलिस कम्बल और खाने पीने का सामान उठा ले गई।मुन्नवर राणा साहब की 2 बेटियों पर मुकदमा लिख दिया गया।और कितनी माँ बहनो पर घारा 144 के उलघन कह के झूठे मुकदमे लिख दिये गये।वही दूसरी तरफ बीजेपी के nrc npr caa के समर्थन में देश के गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आ कर भाषाड़ देते है।और लोगो की भीड़ एक मैदान में जमा की जाती है तब धारा 144 का उलंघन नही हो रहा है।144 धारा लागू होने ले बाद भी अमित शाह जी की रैली कैसे हो गई।क्या सत्ता में रहने से किसी भी नियम कांनून को ताक पर रख के आप अपनी बात बड़े बड़े पोस्टर और लाडुस्पिकर से बोल सकते है।और जो महिलाएं खुले आसमान के नीचे बैठ कर चुप चाप विरोध कर रही है तो वो आपको अखर रहा है।क्या ये पक्षपात की राज नीति नही।