JNU की घटना पर विद्यार्थी परिषद् ने किया विरोध प्रदर्शन ॥ असगर अली
JNU की घटना पर विद्यार्थी परिषद् ने किया विरोध प्रदर्शन ॥
असगर अली
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर में जेएनयू दिल्ली में आम विद्यार्थियों पर हुए हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री आकर्षण ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के अंदर विद्यार्थियों के पठन पाठन को प्रभावित करने का काम असमाजिक तत्वों द्वारा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। विद्यार्थियों के ऊपर हुई हमले की भी घोर निदा करते हुए कहा कि देश के सभी शिक्षण संस्थाओं में ऐसे अराजक तत्वों के लिए न कोई स्थान था न कभी होगा। शिशिर शुक्ला, हरेन्द्र कुमार, आनन्द सिंह, आदर्श जायसवाल, अभिषेक पाण्डेय, राम प्रकाश पाण्डेय, सर्वेश भारती, अमन मिश्र, विशाल चौधरी, सौरव उपाध्याय, विवेक मिश्र राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहे ।