डामरीकरण के लिए पिछले 15 सालों से आम जनता जूझ रही हैं लेकिन डामरीकरण क्षेत्र वासियों के लिए दुर्भाग्य है यह सड़क का डामरीकरण
भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में राजस्व गांव निंबाहेड़ा खुर्द से गुर्जर खेड़ा भगवान देवनारायण मंदिर फुटिया देव जी नौला का खेड़ा एवं भगवान देवनारायण मंदिर देव जी से एनीकट चौराया रायला शाहपुरा संपर्क सड़क एवं कालबेलिया बस्ती उपरेडा तक 5 किलोमीटर कच्ची सड़क देवनारायण मंदिर मौजूद हैं यह मंदिर लगभग 800 साल पुराना है बुजुर्ग लोगों के अनुसार इस कुटिया देवनारायण मंदिर के आस-पास खेड़ीया गांव था चौकी अतिवृष्टि के कारण पास में नाला बहने से विलुप्त हो गया और इस खेड़िया गांव के लोग अन्यत्र चले गए एवं यह पूरा गांव नष्ट हो गया इस गांव के आसपास प्राचीन सभ्यता के अवशेष आज भी मौजूद हैं सड़क प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर कुटिया देवजी मात्र हैं यह मंदिर प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक है मंदिर पर सैकड़ों यात्री मंदिर पर दर्शन के लिए आते हैं लेकिन यह मार्ग कच्ची सड़क से होने से यात्रियों को आने-जाने की परेशानी होती है इस मार्ग के डामरीकरण के लिए क्षेत्रवासी पिछले 15 साल से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को पत्र द्वारा अवगत कराते रहें लेकिन आज भी उक्त सड़क निंबाडा खुर्द से भगवान देवनारायण मंदिर फुटिया देव जी डोला का खेड़ा एवं देवनारायण मंदिर से निकट चौराया क्षेत्र वासियों के लिए एक मात्र रह गया है
डामरीकरण के लिए पिछले 15 सालों से आम जनता जूझ रही हैं लेकिन डामरीकरण क्षेत्र वासियों के लिए दुर्भाग्य है यह सड़क का डामरीकरण कराने के लिए आम जनता विकास अधिकारी महोदय बनेड़ा तहसीलदार महोदय बनेड़ा उपखंड अधिकारी महोदय बनेड़ा एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महोदय एवं क्षेत्रीय शाहपुरा बनेड़ा के विधायक महोदय एवं सांसद महोदय भीलवाड़ा एवं जिला परिषद जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा अधीक्षण अभियंता महोदय सार्वजनिक निर्माण विभाग भीलवाड़ा एवं ग्रामीण विकास मंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर सार्वजनिक मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर माननीय राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महोदय जी पूर्व मुख्यमंत्री महोदय जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर महामहिम राज्यपाल महोदय राजस्थान सरकार जयपुर एवं मुख्य सचिव महोदय जी साहब मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार जयपुर को अवगत कराया इसी संदर्भ में केंद्र सरकार हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली एवं आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय जी भारत सरकार नई दिल्ली एवं महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को भी अनेक बार प्रकरण से क्षेत्रवासी पत्रकारों से अवगत करा चुके हैं इसी संदर्भ में 181 राज्य संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई प्रकोष्ठ हुए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी परिवाद क्षेत्रवासियों द्वारा दर्ज कराए गए लेकिन सड़क का डामरीकरण आज भी नहीं हुआ राजस्थान सरकार की धार्मिक सड़क योजना में डामरीकरण हो जावे तो आम जनता सदैव आभारी रहेगी उक्त सड़क का डामरीकरण होने पर लगभग 5 से 7 गांव सड़क से जुड़ेंगे एवं उपरेडा में पीएसी हॉस्पिटल वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा सेंटर एवं राजस्व कार्यो के लिए गिरदावर कार्यालय उपरेडा एवं उप डाकघर उपरेडा में आने-जाने की सुविधा मिलेगी इसी संदर्भ में प्रकरण पर पूर्ण संज्ञान लिया सड़क डामरीकरण करा दिया जाए तो आम जनता को राहत मिलेगी प्रकरण पर शीघ्र उचित कार्रवाई कराने का श्रम करावे निवेदक मुबारक हुसैन मंसूरी निवासी उपरेडा तहसील बनेड़ा जिला भीलवाड़ा राजस्थान