अकाउंटेंट ने ब्लाक प्रमुख पर लगाया धमकी देने का आरोप ॥ असगर अली फैजी
अकाउंटेंट ने ब्लाक प्रमुख पर लगाया धमकी देने का आरोप ॥
असगर अली फैजी
सिद्धार्थनगर- जनपद सिद्धार्थ नगर के खुनियांव ब्लॉक में तैनात एकाउंटेंट ने प्रमुख पर जान से मारने का धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गुरुवार को उसने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
एकाउंटेंट सुरेंद्र प्रसाद ने एसपी को पत्र देकर आरोप लगाया है कि ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्य ने मनरेगा क्षेत्र पंचायत के द्वितीय किस्त की मांग पत्र भेजने व राज्य वित्त आयोग के कार्य पर अनियमित भुगतान करने का दबाव बनाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है। उसका कहना है कि गुरुवार की दोपहर प्रमुख उसे मारने की तैयारी में आए थे। उसने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए बीडीओ को फोन कर मामले की जानकारी दी और ब्लॉक से बाहर भाग आया। उसने प्रमुख पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि नियम विरुद्ध काम न करने पर 10 दिन पहले प्रमुख ने उसका स्थानांतरण भी करा दिया है। उसने एसपी से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।