लखनऊ । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून
लखनऊ । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए ) का विरोध कर रहे लोगों और विपक्ष को कड़ा जवाब दिया । लखनऊ में मंगलवार को सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित हुए अमित शाह ने कहा कि मैं लखनऊ की धरती से यह घोषणा करता हूं कि जिसे सीएए का विरोध करना है , करते रहे , ये सिटीजन । बिल किसी भी कीमत पर अब वापस नहीं होगा । नागरिक संशोधन विधेयक ( सीएए ) को लेकर जनजागरूकता अभियान को लेकर हुई रैली को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस ममता आदि सब कांव - कांव कर रहे है । सीएए को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि ' मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी । राहल ममता अखिलेश से चर्चा करने को तैयार हूं । विपक्ष जाने ले कि यह बिल किसी की नागरिकता नहीं ली सकती है । बल्कि नागरिकता देने का कानून है । ये लोग जान ले कि यूपी की जनता देश विरोधियों को कतई साथ नहीं देगी । शाह ने कहा कि पडोसी देशों अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो भारतीय नागरिकों पर अत्याचार हो रहे थे । उनको नागरिकता देने के लिए कानून है । उन पर कितने अत्याचार हो रहे है । कांग्रेस के पाप के कारण ही भारत के दो टुकडे हुए । धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ । राष्ट