52 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दिया आदेश ॥ असगर अली
52 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दिया आदेश ॥
असगर अली
सिद्धार्थनगर - जनपद सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक की। फर्जी शिक्षक मामले में चल रही विवेचनाओं की प्रगति जानी। लंबित विवेचना को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। बाहर घूम रहे 52 आरोपित फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। अपराध शाखा के कार्य की भी समीक्षा की। एसपी ने कहा फर्जी शिक्षक भर्ती मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए। आरोपित शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे। इटवा, सदर, लोटन, मोहाना, ढेबरूआ, शोहरतगढ़ आदि थाना में फर्जी शिक्षक भर्ती के कुल 28 मुकदमे दर्ज हुए हैं। विभाग ने 92 शिक्षकों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। 40 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कई ने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था। 15 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। शेष 13 की विवेचना चल रही है। यह मामले नवंबर के बाद दर्ज किए गए हैं। अपराध शाखा की समीक्षा में साइबर क्राइम के लंबित मामलों की विवेचनाओं को समय से पूरा करने के लिए कहा। एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी अपराध शाखा उदय प्रताप सिंह, निरीक्षक प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।